
देखिए सीसीटीवी फुटेज किस तरह जरा सी लापरवाही एक परिवार के चिराग को हमेशा के लिए बुझा गई, जीप में सवार थे आठ लोग, सभी हुए अंधे!
Shivpuri शिवपुरी। वाहन चलाते समय व्यक्ति का ध्यान वाहन पर ही होना चाहिए। आजकल के आधुनिक सेंसर, बैक कैमरा हर वाहन में होता हैं यदि नहीं हो तो लगवाना चाहिए। बीते रोज एक जरा सी लापरवाही एक परिवार के चिराग को हमेशा के लिए बुझा गई। दरअसल नगर के मनियर रोड स्थित ओल्ड टोल नाके के पास एक मासूम को लापरवाही से बेक की जा रही जीप ने कुचल डाला। ये तब अधिक चोकाने वाला हैं जब वाहन में चार महिलाएं और उतने ही पुरुष बैठे थे। यानी की चालक तो छोड़िए किसी ने भी पीछे बैक किए जाते समय उक्त मासूम को देखने की कोशिश नहीं की और एक पांच साल का मासूम घटना स्थल पर ही जीप दो बार चढ़ने से मौत की नींद सो गया। जीप का पहिया उसके सिर से गुजरा था।वाहन पीएचई के किसी इंजीनियर और एक मंत्री के रिश्तेदार का होने की बात सामने आई हैं। हालाकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते। वाहन चालक की गिफ्तारी को लेकर बालक के परिजनों ने आज कोतवाली पर हंगामा किया था।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें