भोपाल। म.प्र. शासकीय एवम स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम जारी पत्र में 3 मई 2023 से चिकित्सा महासंघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेकर कार्य पर लौटने को लेकर पत्र भेजा हैं। जिसमें लिखा हैं की माननीय उच्च न्यायलय की PIL नंबर WP4346/2023 में दायर याचिका के परिपेक्ष्य में चिकित्सा महासंघ तत्काल प्रभाव से अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस लेता है, तथा सभी चिकित्सकों को कार्य पर लौटने को निर्देशित करता है। उक्त पत्र में डॉ. राकेश मालवीय मुख्य संयोजक, डॉ. माधव हसानी संयोजक, डॉ. सुनील अग्रवाल संयोजक, डॉ. संजीव जयंत संयोजक एवम डॉ. गजेन्द्रनाथ कौशल संयोजक के साथ डॉ. लोकेश रघुवंशी संयोजक के हस्ताक्षर हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें