देश दुनिया में "the root" चेनल के माध्यम से चर्चित यू ट्यूबर, शिवपूरी का होनहार युवा "मोनू चौधरी" आज हमारे बीच नही रहा। उसके गृह ग्राम में एक कार चालक ने उसे अपनी लापरवाही से सड़क पर टहलते समय रौंद डाला। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फेमस यूट्यूबर "मोनू"का चैनल देश दुनिया के शीर्ष चेनलो में देखा जाने वाला है जिसके मिलियनो में फॉलोवर है।कोरोना काल मे इस परिवार पर कहर टूटा था जिसमे मोनू के भाई सूरज (फेमस यूट्यूबर) का दुखद निधन हुआ था। उस समय सूरज की बिटिया महज 3 वर्ष की थी। इस बज्रपात के बाद चौधरी परिवार के निर्णय के बाद सूरज की पत्नी का विवाह मोनू के साथ हो गया था। अपने भाई की स्मृति में मोनू "सूरज चौधरी फाउंडेशन" की स्थापना कर निरन्तर आर्म्स रेसलिंग,व अन्य सामाजिक कार्यो में जुट गया। परिवार की गाड़ी पटरी पर आ ही रही थी कि आज यह हादसा हो गया जिसमें युवा आइकॉन मोनू दुनिया छोड़कर चला गया।
है ईश्वर,चौधरी परिवार को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति देना..!भाई मोनू, तुम्हे इतनी जल्दी नही जाना था....??? उफ, है ईश्वर...! इतनी निर्दयता...!!! ॐ शांति

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें