पुरुष युगल वर्ग में कुश अरजरिया और आयुष्मान अरजरिया की जोड़ी ने चैतन्य देव चौहान और टिकम को 7-6, 7-5 से हराया। इसके बाद लगातार मैच जीतते हुए टीम मेटाडोर्स ने 5-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद मेटाडोर्स टीम के अधिक अग्रवाल ने बालक अंडर-18 वर्ग में विराट चौधरी को कड़े संघर्ष में 4-7, 7-6, 7-2 से हराया। मैटाडोर्स टीम के रुहान तलवेजा ने विपक्षी टीम के सहस्त्रार्जुन राणा को बालक 10 वर्ष आयु वर्ग के मैच में 7-6, 7-5 से हराते हुए अपनी टीम की फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइनल में आरएनटीयू के लिए पहले मैच में अमिषी शुक्ला ने सुहानी यादव को महिला एकल में हराया। इसके बाद आरएनटीयू टीम ने कदम बढ़ाते हुए अपनी बढ़त 41 कर दी। कुश भसीन ने उलटफेर करते हुए जनटेक टीम के मजबूत खिलाड़ी मानवर्धन राखेचा को 7-4, 7-6 से बालक अंडर-16 वर्ग में हराया। यहां से जेनटेक टीम ने वापसी का प्रयास किया और त्रिशिर धवन ने ग मालपानी को हराते हुए अपनी टीम को राहत दी एक्स टीम की आद्या ने चित्रांगदा को 5-7, 7-5, 7-6 से बालिका अंडर- 16 वर्ग में हराया। एक समय 5-5 स्कोर के साथ दोनों टीमें बराबरी पर थीं। इसके बाद हाक्स टीम की रिजर्व खिलाड़ी आन्या खान ने आरएनटीयू की श्रव्या सोजितिया को बालिका 10 वर्ष आयु समूह में 7-6, 5-7, 7-6 से हराया। फिर ध्रुव सोनी विशाल को 7-2, 7-0 से हराते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें