Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शिवपुरी के खिलाड़ी अजय सांखला छाए, इंदौर टैनिस क्लब में आयोजित टैनिस लीग 1 में टीम जेंटेक हॉक्स ने फाइनल तक पहुंचने का इतिहास बनाया

गुरुवार, 4 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। इंदौर टैनिस क्लब में आयोजित टैनिस लीग 1 में टीम जेंटेक हॉक्स ने फाइनल तक पहुंचने का इतिहास बनाया। टीम के खिलाड़ी अजय सांखला ने बताया की हम भरसक प्रयास के बाद इस फाइनल में पहुंचे। टीम का एक एक सदस्य सराहना का पात्र है। टीम मैनेजर, टीम कोच, टीम के मालिक और समस्त टूर्नामेंट संयोजकों को धन्यवाद एवम बधाई। हम फाइनल में बेशक हारे लेकिन सभी का दिल जीता, यही हमारी कामयाबी है, धन्यवाद इन्दौर, दिल से शुक्रिया शुक्रिया शुक्रिया। शिवपुरी वापसी पर खिलाड़ी अजय सांखला का साथियों ने स्वागत किया। आपको बता दें की मेटाडोर्स और जेनटेक हाक्स टीम के बीच मप्र टेनिस लीग (एमपीटीएल) का फाइनल खेला जाएगा। सेमीफाइनल में मैटाडोर्स ने सागराइट्स टीम को 7-2 से हराया। जेनटेक हाक्स ने अन्य सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आरएनटीयू स्मैशर्स को 7-5 से पराजित किया। इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही स्पर्धा में मेटाडोर्स टीम सेमीफाइनल में अपना पहला मैच हार गई। बालक अंडर- 12 वर्ग में अधिक जैन ने रहस्य को पराजित किया। मगर इसके बाद टीम ने वापसी की।
पुरुष युगल वर्ग में कुश अरजरिया और आयुष्मान अरजरिया की जोड़ी ने चैतन्य देव चौहान और टिकम को 7-6, 7-5 से हराया। इसके बाद लगातार मैच जीतते हुए टीम मेटाडोर्स ने 5-1 की बढ़त बना ली। इसके बाद मेटाडोर्स टीम के अधिक अग्रवाल ने बालक अंडर-18 वर्ग में विराट चौधरी को कड़े संघर्ष में 4-7, 7-6, 7-2 से हराया। मैटाडोर्स टीम के रुहान तलवेजा ने विपक्षी टीम के सहस्त्रार्जुन राणा को बालक 10 वर्ष आयु वर्ग के मैच में 7-6, 7-5 से हराते हुए अपनी टीम की फाइनल में जगह पक्की की। दूसरे सेमीफाइनल में आरएनटीयू के लिए पहले मैच में अमिषी शुक्ला ने सुहानी यादव को महिला एकल में हराया। इसके बाद आरएनटीयू टीम ने कदम बढ़ाते हुए अपनी बढ़त 41 कर दी। कुश भसीन ने उलटफेर करते हुए जनटेक टीम के मजबूत खिलाड़ी मानवर्धन राखेचा को 7-4, 7-6 से बालक अंडर-16 वर्ग में हराया। यहां से जेनटेक टीम ने वापसी का प्रयास किया और त्रिशिर धवन ने ग मालपानी को हराते हुए अपनी टीम को राहत दी एक्स टीम की आद्या ने चित्रांगदा को 5-7, 7-5, 7-6 से बालिका अंडर- 16 वर्ग में हराया। एक समय 5-5 स्कोर के साथ दोनों टीमें बराबरी पर थीं। इसके बाद हाक्स टीम की रिजर्व खिलाड़ी आन्या खान ने आरएनटीयू की श्रव्या सोजितिया को बालिका 10 वर्ष आयु समूह में 7-6, 5-7, 7-6 से हराया। फिर ध्रुव सोनी विशाल को 7-2, 7-0 से हराते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129