
धमाका अलर्ट: न्यू ब्लॉक चौराहे की सड़कों पर अब अघोषित कार पार्किंग से जाम, व्यवसाई बोले, पुलिस के सीसीटीवी मौजूद, कीजिए ई चालान या भेजिए क्रेन
शिवपुरी। नगर स्थित व्यापारियों के गढ़ न्यू ब्लॉक चौराहे पर अब अघोषित कार पार्किंग से जाम लगने लगा हैं। हाथ ठेले हटाने के बाद लोगों ने कुछ राहत महसूस की थी। सड़कें चौड़ी हुई थी लेकिन अब कार पार्किंग सड़क पर होने से लोग परेशान हैं। जबकि उक्त इलाके में राम उद्योग मार्केट में पार्किंग की सुविधा नाम मात्र के शुल्क पर उपलब्ध हैं। उक्त इलाके में दुकानों के सामने पार्किंग होने से परेशान व्यवसाई बोले, पुलिस के सीसीटीवी उक्त चौराहे पर मौजूद हैं। उनमें खड़े वाहन देखकर उनके ई चालान शुरू किए जाए या ट्रैफिक पुलिस की क्रेन दिन में कई बार आकार वाहन टांगकर ले जाए।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें