Shivpuri शिवपुरी। बीजेपी के ख्यातिनाम नेता और सीएम हाउस तक पहुंच रखने वाले नेता विनोद राठौर द्वारा काटी गई अब्दुल कलाम कॉलोनी दरोनी रोड शिवपुरी में डीजे बंद करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस मौके पर गई और आरोपी को मय बंदूक, कारतूस गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा हैं की मृतक मुकेश वर्मा उर्फ भूरा पुत्र शंकरलाल धाकड़ मूल निवासी झिरी हाल निवासी अब्दुल कलाम कॉलोनी मामाजी के घर आयोजित शादी में शामिल होने 1 मई को शिवपुरी आया था इसी दौरान 3 साल की बेटी का जन्मदिन होने के चलते उसका जन्मदिन मनाया जा रहा था। पार्टी में देर रात तक डीजे बज रहा था। डीजे को लेकर सामने रहने वाले भाजपा नेता ब्रजेन्द्र तोमर के पुत्र योगेंद्र तोमर उर्फ राजू तोमर मूल निवासी बूडदा ने डीजे बंद करने को कहा। इसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया। कॉलोनी के लोगों की माने तो मृतक पक्ष के लोग आक्रोशित होकर योगेंद्र के साथ मारपीट करने लगे। यहां तक बताया जा रहा हैं कि वे एकत्रित होकर योगेंद्र के घर जा पहुंचे और घर घेर लिया। तब आत्मरक्षा में खिड़की से फायर किए जो मुकेश को जा लगा जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी खुद योगेंद्र के पिता बैजेंद्र तोमर ने पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी योगेंद्र को मौके पर ही 5 जिंदा राउंड और बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया। लेकिन इस मामले में पुलिस ने आरोपी योगेंद्र तोमर ओर पिता भाजपा नेता ब्रजेन्द्र तोमर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है इसी के बाद पूरी कहानी दूध की दूध पानी की पानी हो सकेगी।
समाज के लोग बोले, *मामला आत्म रक्षा का, दर्ज हुआ 302 का केस, जांच की जाए*
घटना को लेकर छ्त्रीय समाज के लोगों ने कहा की आज रात्रि में हुए घटना के क्रम में सच्चाई यह है कि दोनों के घर दूरी पर है लेकिन घटना स्थल है श्री तोमर के घर के बाहर. डीजे बजाने पर मना करने गए उनके पुत्र के साथ झगड़ा हुआ. तोमर के लडके की मारपीट की गयी उसके शरीर पर चोटों के निशान स्पष्ट है. वो जब घर भागकर घर आ गया तो कुछ लोगों ने मिलकर उसके घर पर धावा बोल दिया. वो घर में खिड़की के अंदर था. बचाव में आत्म रक्षार्त उसने बंदूक ऊपर की तरफ नाल करके डराना चाहा परन्तु उन्होंने नाल पकड़ कर निचे कर ली और घटना घट गयी. मामला आत्म रक्षा का था परन्तु 302 के तहत अपराधी बना दिया हैं, उनकी तरफ से एफ आई आर नहीं ली गयी. जब कि स्पष्ट है कि घटना श्री तोमर जी के दरवाजे की है. इसलिए घटना की उच्च स्तरीय जाँच आवश्यक है. हालाकि पुलिस ने भी घटना स्थल तोमर निवास जी बताया और विवेचना किए जाने की बात कही। सुनिए कोतवाली टी आई अमित सिंह को उनका क्या कहना हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें