Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका सबसे पहले: इस बार नहीं चलेगा कोई बहाना, सड़कों से हाथ ठेले हटना तय, मिलेगा पक्का स्थान, रोज रोज की झिड़की, चालान से मुक्ति, दूसरा होकर्स जोन प्राइवेट बस स्टेंड पर बनना शुरू

शनिवार, 6 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। नगर में इस बार की तरह कभी भी नपा या कहिए जिला प्रशासन ने इस तरह अच्छे होकर जोन का चयन नहीं किया था। जिसका नतीजा पॉजिटिव मिलता दिखाई दे रहा है। आज शनिवार की सुबह नगर के प्राइवेट बस स्टेंड इलाके में नपा, राजस्व और ट्रेफिक पुलिस सयुक्त रूप से दूसरा नया हॉकर्स जॉन बनाने जुट गई हैं। जनता का सुझाव था की जो ठेके जिस जगह लगते हैं उसके आसपास ही जगह दी जाए। उसी के अनुरूप कलेक्टर रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में पहले गल्ला मंडी में हॉकर्स जोन बनाया जा चुका हैं और अब प्राइवेट बस स्टेंड स्थित दूसरा हॉकर्स जोन बनाने की तैयारी हो रही हैं। पुराना बस स्टैंड राजपैलेस होटल के सामने सफाई अभियान शुरू किया गया हैं। इस हॉकर्स जोन में पुराना बस स्टैंड के पास वाले ठेले, फिजिकल रोड, विष्णु मंदिर, माधव चौक के आसपास के ठेले शिफ्ट किए जाएंगे। पुराना बस स्टैंड के पास दूसरे हॉकर्स जोन के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
अखियों के जानेमाने डॉक्टर गिरीश चतुर्वेदी ने हाथ ठेले कारोबार पर विस्तृत लिखते हुए सुझाव दिया था की मेरी सलाह केवल मुहल्लों के नज़दीक अलग अलग हॉकर्स ज़ोन बनाने की है न कि पूरे शहर में सिर्फ़ एक .. जिससे सामान्य उपयोग की वस्तुएँ आसानी से उपलब्ध हो सकें तथा ठेले वाले दुबारा वहीं न आयें जहां से विस्थापित किए जाएँ। अन्यथा इतिहास गवाह है की हॉकर्स ज़ोन और BRTS का कॉनसेंप्ट भारत के किसी शहर में सफल नहीं हो सका। 
अभिषेक शर्मा ने लिखा था जिस तरह ऑटो स्टैंड अलग अलग उसी तरह होकर जॉन अलग अलग बनाए जाते। 
अजीत शर्मा ने लिखा  मै भी  हर जगह ठेले होने के विचार से असहमत हू क्योकि जनता  को अपनी सहूलियत से ज्यादा नगर के सौंदर्य और उसके समुचित विस्थापन पर भी ध्यान देना होगा जिसे हम नागरिक शास्त्र कहते है जिसका आज किसी को बोध नहीं है। गिरीश भाई से इस बात पर सहमत हू कि  हौकर्स  जोन  हर वार्ड मे  आवश्यकतानुसार व्यवस्थित तरीके से जनसुविधा अनुरूप किसी रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड  हॉस्पिटल ,कॉलेज शासकीय दफ्तर ,न्यायालय  जहा ग्राहक की  दृष्टि से आवागमन ज्यादा हो वहां  बनाया जाना ज्यादा उचित होगा जिससे फेरी वालों की  बिक्री भी प्रभावित न हो।














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129