पिछोर। चुनाव की खुन्नस किस हद तक हो सकती हैं ये हम देखते आए हैं। गोली बारी, मारपीट तक ही नहीं बल्कि जान लेने देने तक के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन आज का मामला अजीब हैं। कहानी कुछ कहती भी दिखाई दे रही हैं लेकिन चाहे जो भी हो मामला चुनावी खुन्नस का तो हैं ही। दरअसल पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत के सरपंच पति की कार में एक हारी हुई प्रत्याशी के पति ने आग लगा दी। पुलिस को जो कहानी बताई गई हैं उसके अनुसार यह घटना उस समय की है जब सरपंच पति अपने साथियों के साथ उसी कार में बैठा हुआ था जिसमें आग लगी। बकौल सरपंच पति यह घटना चुनाव में हारने की खुन्नस के चलते रंजिशन फूंकी गई है। जिसके चलते कार पूरी तरह जल गई। हालांकि ग्रामीणों के मदद से जैसे तैसे कार में भड़की आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाख हो चुकी थी। सरपंच पति ने इसकी शिकायत पिछोर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। जानकारी के अनुसार पिछोर अनुविभाग के भंवरहार पंचायत के सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव ने बताया इस बार पंचायत चुनाव में मेरी पत्नी सुनंदा यादव सरपंच के पद पर खड़ी हुई थी वहीं गांव के रहने वाले शेर सिंह यादव की पत्नी भी सरपंच पद पर चुनाव लड़ी थी। इस चुनाव शेर सिंह यादव की पत्नी हार गई थी। इसी बात को लेकर शेष कुमार यादव रंजिश रखने लगा।
सरपंच पति पुष्पेंद्र यादव का आरोप हैं कि मंगलवार की शाम जब वह अपने घर के बाहर खड़ी उसी की अर्टिका कार क्रमांक MP09WG3432 में अजीत यादव और छोटू यादव के साथ बैठा हुआ था। इसी दौरान शेष कुमार यादव अपनी बाइक से आया और रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर गालियां बकने लगा। जब हमने उसे रोकना चाहा तो शेष कुमार भड़क गया। शेर सिंह ने पहले एक पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया फिर उसकी बाइक पर जो डीजल से भरी हुई कट्टी टंगी थी उसे निकालकर शेर सिंह ने कार पर उड़ेल दिया और माचिस से आग लगा दी। फिर मौके से फरार हो गया। हम तीनों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। शोर मचाकर वीडियो बनाया की किसने आग लगाई। आगजनी की इस घटना में मुझे 12 लाख का नुकसान हुआ है। इसकी शिकायत पिछोर थाना में दर्ज कराई है। पिछोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। इधर ग्रामीणों को ये कहानी हजम नहीं हो रही। तीन लोग कार में बैठे रहे और कोई अकेला डीजल डालकर कार को आग लगाकर भाग गया, उनके मुताबिक मामले में कुछ लोचा हैं और पुलिस को जांच करनी चाहिए। खैर हमको क्या आप तो देखिए इस जलती हुई कार को।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें