
धमाका एक्सक्लूसिव: आदि कैलाश की यात्रा पर बाइक से गए अनिरुद्ध माहेश्वरी ने ओम पर्वत पर लहराया तिरंगा
ग्वालियर। अंचल की ख्यातिनाम माहेश्वरी ट्रांसपीर्ट एवम माइल्स ट्रेवल्स के संचालक मनीष माहेश्वरी के सुपुत्र अनिरुद्ध माहेश्वरी ने कैलाश पर्वत की दुर्गम रास्तों वाली यात्रा सात दिन में पूरी करते हुए ओम पर्वत पर तिरंगा लहराया हैं। बाइक राइडर अनिरुद्ध जुनून के पक्के हैं और इसके पहले भी बाइक से हिंदुस्तान की सड़कें नापते रहे हैं। किसी जांबाज की तरह अनिरुद्ध ने अपने दोस्तों के साथ साथखुद के चाचा राजकुमार का इस कदर दिल जीत लिया की जब इस बार अनिरुद्ध कैलाश पर्वत की यात्रा पर जाने का प्लान करने लगे तो सभी ने साथ चलने की जिद की। नतीजे में सभी बाईकों से सफर पर निकल पड़े। इन्होंने ये यात्रा 7 दिनों में अपनी बाइक से पूरी की। इस तरह कैलाश पर्वत की यात्रा कर ट्रांसपोर्टर मनीष माहेश्वरी के पुत्र अनिरुद्ध एवं भाई राजकुमार वापस आये तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी। लोगों ने अनिरूद एवम राजकुमार के साथ क्रांति, मिलिंद, सोभित माहेश्वरी, जितेंद्र यादव का दिल खोलकर स्वागत किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें