शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 30 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 13 किमी लंबाई के शिवपुरी हवाई पट्टी से कोटा झांसी सड़क मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का हृदय से अभिनंदन किया हैं शिवपुरी की विधायक एवम प्रदेश सरकार की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने। उन्होंने लिखा की
शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 30 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले 13 किमी लंबाई के शिवपुरी हवाई पट्टी से कोटा झांसी सड़क मार्ग की स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी का हृदय से अभिनंदन करती हूं।
इस सड़क से न सिर्फ क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम होगा बल्कि यह क्षेत्र में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के साथ शिवपुरी के विकास की रफ्तार को दोगुना करेगी।
-यशोधरा राजे सिंधिया
-
13 किमी शिवपुरी कोटा झाँसी रोड अब होगा टू लेन से फोर लेन, टोंगरा का 56 किमी मार्ग भी नया बनेगा
फोरलेन बनने से हवाई पट्टी से कोटा झाँसी मार्ग के दिन बदलेंगे
शिवपुरी। शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र की दो बड़ी और अहम सड़कों को क्रमश: 3157.94 लाख तथा 9956.97 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति को शासन के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ने हरी झण्डी दे दी है। इसके साथ ही अब हवाई पट्टी से शिवपुरी कोटा झांसी मार्ग का लगभग 13 किलोमीटर का हिस्सा टू लेन से फोरलेन में तब्दील हो सकेगा वहीं टोंगरा छर्च मार्ग का 56 किलोमीटर हिस्सा भी अब नवनिर्मित सड़क के दायरे में आएगा। उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मन्त्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा क्षेत्रीय विकास की योजनाओं को लेकर मुख्यमन्त्री से लेकर आला अधिकारियों तक को सतत क्रम में पत्राचार किया जा रहा है। जिसके परिणाम भी अब सामने आना शुरू हो गए हैं। श्रीमंत ने पूर्व में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी हवाई पट्टी से कोटा झांसी मार्ग के 13 किलोमीटर हिस्से को टू लेन से फोरलेन में तब्दील किए जाने हेतु पत्र लिखा था उन्होंने पत्र में कहा था कि इस मार्ग पर आवाजाही अधिक होने के कारण हमेशा ट्रैफिक जैम की स्थिति बनी रहती है, आगामी योजना अंतर्गत उक्त मार्ग को फोरलेन किया जाना अति आवश्यक है। वर्तमान में यह मार्ग 2022.23 के बजट में शामिल है, अतः इसकी डीपीआर तत्काल तैयार करा कर कार्य प्रारम्भ किया जाए।
कैबिनेट मन्त्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के इस पत्राचार के बाद शिवपुरी से झाँसी मार्ग जिसकी लम्बाई 12.18 किलोमीटर है इसके निर्माण के लिए शासन ने 3157.94 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति को हरी झंडी दे दी है। इसके अलावा शिवपुरी टोंगरा मार्ग पिपरसमा से बिलौआ वाया छर्च मार्ग जो 56 किलोमीटर लंबा है इसके लिए भी 9956.97 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दे दी गई है। उक्त आशय के आदेश सचिव लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। इन दोनों सड़कों के बनने से कई गाँव को इसका लाभ मिलेगा और आवागमन सुलभ होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें