शिवपुरी। कुछ ही घंटे पूर्व धमाका ने फोटो वीडियो के साथ मनियर क्रॉसिंग पुराने बायपास पर बस की टक्कर से महिला की मौत की खबर प्रकाशित की थी। जिसका सर बुरी तरह कुचल जाने से हमने उसकी बॉडी पर मोजूद साड़ी, पायल आदि का फोटो प्रकाशित किया। जिसे देखने के बाद कोतवाली पुलिस को उसका पता चल गया हैं।
धमाका खबर में दिए गए नंबर के अनुसार कोतवाली में रामेश्वर शर्मा जी से महिला मुनीश आदिवासी निवासी लुधावली ने संपर्क किया और आवश्यक जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने उनको शव सोपते हुए पीएम करवाया हैं। पुलिस ने धमाका टीम का शुक्रिया अदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें