
धमाका अलर्ट: क्या आप इस महिला को पहचानते हैं, मनियर क्रासिंग पुराने बायपास रोड पर सड़क दुर्घटना में हुई हैं मौत
शिवपुरी। नगर के मनियर क्रासिंग पुराने बायपास रोड पर मंगलवार की शाम एक सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें जैन बस ने इस अज्ञात महिला को टक्कर मार दी थी। टक्कर के दौरान सर पिचल जाने से मौके पर ही महिला की मौत हो गई थी। जिसे कोतवाली पुलिस पीएम के लिए लेकर गई थी। अब महिला की पहचान नहीं हो पा रही हैं। पहनी हुई साड़ी और पैरों की पायजेब को देखकर ही उसकी पहचान की जा सकती हैं। अगर आप इसे पहचानते हों तो कोतवाली पुलिस में रामेश्वर शर्मा से उनके मोबाइल नम्बर 95893 96420 पर संपर्क कर सकते हैं। या धमाका के नंबर 9826211550 पर भी अवगत करा सकते हैं।इस मामले में एक बात अजीब सामने आई की सीसीटीवी में महिला बाइक पर सवार थी। बाइक तेजी से निकली बस से सीधी टकराई। महिला गिरी सर कुुचल गया लेकिन बाइक सवार रुकने की बजाए भाग निकला। जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें