
नगर के वार्ड 21 में आज 10 मई को जन समस्या निवारण शिविर नीलगर चौराहा स्थित शादीघर पर
शिवपुरी। नगर के वार्ड 21 में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर नीलगर चौराहा स्थित शादीघर पर वार्ड के लोगों के लिए लगाया गया है। रघुराज सिंह राजू गुर्जर,, पार्षद वार्ड 21 ने सभी वार्ड के सम्मानित रहवासियों से निवेदन है किया हैं कि आज 10 बजे से नीलगर चौराहा स्थित शादीघर पर सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित होकर जनसमस्याओं को सुनेंगे एवं उनके तत्काल निदान हेतु आवश्यक कार्यवाही करेंगे। अतः आप सभी पानी, सफाई, बिजली, स्ट्रीट लाइट, नामांतरण, फौती नामांतरण, नाली निर्माण और जो भी आवश्यक हो अपनी बात रखें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें