Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कर्ताधर्ताओं पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, कंपनी में लगाइए रुपए, निवेश से मिलेगा रिटर्न, इस नाम पर शिवपुरी के लोगों से लाखों की ठगी कर फरार

बुधवार, 10 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में एक और धोखाधडी का बड़ा मामला प्रकाश में आया हैं। जिसे लेकर पीडितों की शिकायत पर मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के कर्ताधर्ताओं पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों के अनुसार कंपनी के दो लोगों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं। बता दें की उक्त कंपनी के नुमाइंदे शिवपुरी के एक होटल में आए। नगर के लोगों को विभिन्न माध्यमों से बुलवाया। फिर ऊंचे सपने दिखाते हुए कहा की उक्त नामी गिरामी कंपनी में आपको निवेश करना हैं। ये राशि कंपनी बाजार में इन्वेस्ट करेगी। जिसके बाद लाभ प्राप्त होगा। आपको रिटर्न मिलना शुरू हो जाएगा। जब पीड़ितों ने रुपए लगा दिए तो कुछ समय धन की आमद भी हुई। लेकिन फिर रूपये मिलना बंद हो गए। बाद में जिन लोगो के संपर्क से ठग कारोबार चल रहा था उनके न बंद आने लगे। इसी को लेकर आज केस दर्ज करवाया गया हैं। 
लगाइए रुपए, निवेश से मिलेगा रिटर्न, इस नाम पर शिवपुरी के लोगों से लाखों ठगी कर फरार 
 मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी ने पैसे कमाने का झांसा देकर शहर के कुछ लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर ली। अपने साथ हुई ठगी की शिकायत पीड़ितों ने कोतवाली में दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में नवाव साहब रोड महाराणा प्रताप कॉलोनी सीमा सिकरवार पुत्री भवानी सिंह सिकरवार (25) ने बताया कि 20 जून 2022 को मातोश्री होटल में मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
ने एक सेमिनार रखा था। जिसमें वह अपने परिचित पवन कुमार शर्मा निवासी बासोदा एवं गोपी, महेश के साथ कुछ अन्य लोग सम्मलित हुए। इस सेमिनार में प्रमुख रूप से देवेंद्र शर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 जिला श्योपुर एवं मुकेश कुमार शर्मा निवासी सैनी कॉलोनी, शिव बिहार, मुरलीपुरा जयपुर ने अपना परिचय मिडालियन ज्वैलर्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारी के रूप में दिया था। दोनों ने कंपनी की स्कीम के संबंध में बताया था कि कंपनी की स्कीम में जो भी पैसा लगता है उसे कंपनी बाजार में निवेश करती है। उक्त पैसे का हर महीने कैश रिटर्न देती है। हमने झांसे में आकर कम्पनी के प्रीमियम पैकेज 2 लाख 20 हजार रुपए लगा दिए थे। देवेंद्र व मुकेश ने भी प्रीमियम पैकेज 2 लाख 20 हजार रुपए लगाए थे। कंपनी ने हम तीनों से 6 लाख 60 हजार रुपए वसूल लिए थे। इसके बाद कंपनी ने कुछ पैसा कैशबैक के रूप में वापस किया था लेकिन माह अक्टूबर 2022 के बाद हमें कोई कैशबैक नहीं दिया गया। इसके बाद कंपनी के अधिकारी मुकेश शर्मा के मोबाइल पर कई बार संपर्क किया तो उनके द्वारा कई दिनों तक पैसा आने की बात कही जाती रही। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिए। कोतवाली पुलिस ने देवेंद्र शर्मा निवासी श्योपुर और मुकेश शर्मा निवासी जयपुर के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं।













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129