जिसके बाद पुलिस कप्तान रघुवंश सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को तत्परता से कारवाई करने के निर्देश दिए। जिसके बाद चोर महेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया हैं। करोंदी निवासी चोर से 6 साइकिल बरामद हुई हैं, जो कबाड़ियों के पास मिली।
मायूस थे नौनिहाल
शहर के तात्या टोपे खेल परिसर से सुबह और शाम बच्चों की साइकिल चोरी हो रहीं थी, जिससे खेल मैदान में आने वाले बच्चों में मायूसी थी। साइकिल चोरी की कई शिकायतें सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ध्यान नहीं दे रही थी। तब धमाका ने उक्त खबर को जोरदार ढंग से प्रकाशित किया तो कोतवाली पुलिस ने आखिर बच्चों की साइकिल चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है। साइकिल चोर के पकड़े जाने पर बच्चों सहित उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है। बताया गया है कि उक्त चोर नशे का आदि था। नशे के खर्चे को उठाने के लिए बच्चों की साइकिल को आसानी से चोरी कर लेता था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें