बता दें की आरोपी उत्तर प्रदेश से शिवपुरी आकर किराये पर रहकर घटनायें करता है।
इसी क्रम में कल दिनाँक -03.05.2023 को फरियादी अंकित सक्सैना पुत्र श्री राजेश कुमार सक्सैना उम्र 34 साल निवासी खाटूश्याम नगर नक्षत्र गार्डन के पास शिवपुरी व्दारा पुलिस थाना फिजीकल पर रिपोर्ट कराई कि, परिवार में शादी का प्रोग्राम होटल सोनचिरैया में था, प्रोग्राम के बाद सभी लोग रात्रि करीबन 12.30 बजे सो गये थे तभी होटल के कमरा नंबर 124 मे अज्ञात चोर व्दारा तीन जोङी सोने की अँगूठी, एक जोङी चाँदी के विछिया एंव दो मोबाईल फोन चोरी कर ले गया । उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर अपराध क्र. 107/23 धारा 457,380 भादवि का कायम किया गया। थाना फिजीकल क्षेत्र के हॉटल सोनचिरैया मे हुई चोरी की घटना पर से अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी फिजीकल उनि. अरविंद छारी से साथ पुलिस टीम गठित की गई । पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी कैमरो की रिकाँर्डिंग को चैक करते जांच की गई, जिसपर से पुलिस को घटना के संबंध मे मुख्य जानकारी मिली जिसपर से पुलिस द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । थाना प्रभारी फिजीकल को मुखविर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त हुलिया का व्यक्ति अरविन्द शर्मा के मकान के सामने देखा है, पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर तुरंद एक्शन लेते हुये बिना समय गबाये हॉटल सोनचिरैया के पास अरविन्द शर्मा के मकान के पास उक्त हुलिया का व्यक्ति मिला, जिससे हिकमत अमली से पूछताछ पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया एवं उसने अपना नाम फैजान पुत्र मुनुद्दीन उम्र 19 साल निवासी ग्राम अल्लीपुर पोस्ट अबुसईदपुर उत्तर प्रदेश का होना बताया बाद आरोपी ने अरविन्द शर्मा के मकान मे किराये से रहना बताया। आरोपी की निशादेही पर कमरे मे रखे बैग से तीन सोने की अँगूठी एवं एक जोङी चाँदी की बिछिया एंव दो मोबाईल फोन बिना सिम के जप्त किये। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा शहर मे चोरीयों की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं शहर मे शादियों का माहौल होने पर से समस्त थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ ज्यादा से ज्यादा पेट्रोलिंग एवं गस्त बढ़ाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चोरी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
-
वसीम को शराब पीकर कुचला कार से
शिवपुरी पुलिस द्वारा अंधे कत्ल का किया पर्दाफास, मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से मृतक को शराब पार्टी कराकर गाड़ी से कुचल कर हत्या को दिया अंजाम।
दिनांक 26.04.23 को थाना देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात पुरुष उम्र करीबन 28 साल का शव कोटा की तरफ जाने वाले फोरलाइन रोड किनारे पर पड़ा हुआ है । जिस पर थाना देहात पर मर्ग क्रमांक 14/23 धारा 174 जाफो कायम कर जांच में लिया गया । मृतक की पहचान वसीम उर्फ भइयो पुत्र मुनब्बर खान उम्र 30 वर्ष निवास कमलागंज घोसीपुरा शिवपुरी के रूप में हुई, पुलिस द्वारा मृतक के शव का पीएम कराकर विवेचना शुरु की गई ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना का खुलासा करते हुये आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय भार्गव द्वारा थाना प्रभारी देहात को सघन जांच हेतु मार्गदर्शन दिया गया । थाना देहात पुलिस द्वारा जांच में मृतक वसीम खान के परिजन पत्नी, भाई शकील खान, नासिर खान से पूछताछ की गई । परिजनों द्वारा बताया कि मृतक की पत्नी की जुबेर खान निवासी चिलौद से एक साल से दोस्ती है, जुबेर मोहल्ले में आता जाता था इस बात पर से मृतक वसीम खान का गाली गलौच व झगडा जुबेर खान से कई बार हुआ था । जुबेर वसीम को मारने व रास्ते से हटाने की धमकी देता था । दिनांक 25.04.23 को मृतक के मोबाइल पर फोन आया तो मृतक ने घर पर बताया कि जाकिर उर्फ ढल्ला का फोन है दारू पार्टी के लिये बुला रहा है मैं करवला तरफ जा रहा हूं कहकर घर से निकला था । पुलिस द्वारा पूछताछ मे मृतक के भाईयों ने बताया कि उन्हें इदरीस खान व नदीम खान ने बताया कि तुम्हारे भाई वसीम को दिनांक 25.04.23 को शाम को जुबेर खान व जाकिर खान करवला से एक सफेद गाडी में अपने साथ ले जाते दिखे थे । मृतक वसीम उर्फ भइयो खान की मोबाइल डिटेल एवं साक्षियों द्वारा दिये गये साक्ष्य एवं घटनास्थल के परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर मृतक वसीम खान को घर से शराब पीने के बहाने बुलाकर उसे मझेरा फोरलाइन ले जाकर उस पर गाडी चढाकर उसकी हत्या कर हत्या को एक्सीडेन्ट के रूप में दिखाया जाना पाया गया जो प्रथम दृष्ट्या हत्या का अपराध पाया जाने से थाना देहात पर अपराध क्रमांक 122/23 धारा 302, 201, 34 भादवि का आरोपी जुबेर खान पुत्र इब्राहिम खान उम्र 35 साल नि0 कमलागंज घोषीपुरा चिलौद थाना फिजिकल शिवपुरी एवं आरोपी जाकिर उर्फ ढल्ला खान पुत्र तस्लीम उर्फ टीपू खान उम्र 45 साल निवासी कमलागंज घोषीपुरा थाना फिजिकल शिवपुरी के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । विवेचना में आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपीगणों द्वारा बताया गया कि जुबेर खान द्वारा मृतक वसीम खान को रास्ते से हटाने के लिये घटना से करीब 15 दिन पूर्व जाकिर खान के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया था जिसमें मृतक वसीम को करवला पर शराब पिलाकर गाडी चढाकर हत्या करने का प्लान था । जिसके लिये जाकिर खान मृतक वसीम खान को घटना से पूर्व कई बार मिलकर शराब पिलाने लगा था और गहरी दोस्ती कर ली थी । दिनांक 25.04.23 को आरोपी जाकिर खान ने सुबह मृतक वसीम को बुलाकर शराब पिलाई थी और शाम को करवला पर शराब पीने की बात कर ली थी, पुलिस से बचने के लिये दो नई सिमें किसी दूसरे व्यक्ति से मंगबाई थीं एवं एक नया मोबाइल भी खरीदा था कैमरों की नजर से बचने के लिये मृतक वसीम खान को फोन से करवला पहुंचने के लिये बोल दिया था एवं आरोपी जाहिर खान मोटर सायकिल से अकेला दूसरे रास्ते से करवला पहुंचा था करवला पर जाकिर ने वसीम को शराब पिलाई और जुबेर को गाडी लेकर आने को कहा वसीम को ज्यादा नशा होने से चलने की हालत में नहीं रहा था इसलिये उसे करवला पर गाडी से कुचलने का प्लान केन्सिल कर उसे उठाकर गाडी में डालकर मझेरा फोरलाइन ले गये वहां हाइवे किनारे लिटाकर जुबेर और जाकिर ने उस पर कार चढाकर उसकी हत्या कर दी वसीम का मोबाइल व खुद के नये मोबाइल सिम को घसारई के तालाब में फैंक दिये । आरोपीगणों द्वारा हत्या की घटना को पूर्ण सुनियोजित तरीके से अंजाम देना स्वीकार किया । दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर उनसे घटना में प्रयुक्त गाड़ी बरामद की जा चुकी है ।
इस सुनियोजित अंधे कत्ल का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक विकास यादव थाना प्रभारी थाना देहात , सउनि विनोद गुर्जर ,प्रआर 86 भगवत चतुर्वेदी,प्रआर 264 सुनील जाट,प्रआर 255 हरिकृष्ण यादव,प्रआर 342 मोहन सिंह ,प्रआर देवेन्द्र सेन (सायबर सैल ),प्रआर चालक 486 सुशील जाट,आर 374 गजेन्द्र सिंह ,आर 511 बदन सिंह,आऱ 201 सुनील,आर 182 दिनेश,आर 991 देवेन्द्र,आर 599 ऋषिकेश,आर 563 लाखनसिंह,आर 129 राघवेन्द्र सिंह,आर 246 मनोज गौड,आर चालक 259 शरद यादव की अहम भूमिका रही।
अपनी ही नाबालिग बेटी से दुष्कर्म के आरोपी कलयुगी पिता को किया गिरफतार
शिवपुरी पुलिस की तुरत कार्यवाही, नावालिग बालिका के साथ उसके पिता ने किया दुष्कर्म, पुलिस द्वारा आरोपी को 12 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार भेजा जेल ।
दिनाँक 02.05.2023 को पीडिता ने थाना गोवर्धन पर उपस्थित आकर अपने पिता के व्दारा रात्री में घर में ले जाकर गलत काम (बलात्कार) करने तथा जानसे मारने की धमकी देने संवंधी रिपोर्ट की थी जिस पर से अपराध क्र.31/2023 धारा-376(3), 376(2)च , 376,506,342 भादवि 3/4,5एन/6 पॉक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये मामले की सघन जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन मे टीम गठित कर थाना प्रभारी गोवर्धन उनि आर एस धाकड, सउनि सतेन्द्र तिवारी, आर. 1112 अजय रावत व्दारा आरोपी आरोपी पिता निवासी ग्राम नयागांव मारका थाना सुभाषपुरा ह़ॉल निवासी ग्राम गणेशखेडा थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को मुखविर की सूचना पर से प्लांन्टेशन के पास गणेशखेडा से घटना के 12 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया । आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि आर.एस.धाकड, सउनि सत्येन्द्र तिवारी, आर. 1112 अजय रावत की सराहनीय भूमिका रही।
छह घंटे में घर वापिस नाबालिग
शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस थाना फिजीकल द्वारा गुम हुई नाबालिक बालिका को 6 घंटे के अंदर किया दस्तयाव। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना फिजीकल द्वारा गुम हुई नाबालिक बालिका को 6 घंटे के अंदर दस्तयाव किया है । आज दिनांक 03.05.2023 को फरियादिया निवासी पानी की टंकी के पास घोसीपुरा शिवपुरी द्वारा थाना फिजीकल आकर रिपोर्ट कराई कि फरियादिया की नाबालिक लड़की बिना बताये कहीं चली गई है, रिपोर्ट पर से थाना फिजीकल पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपृहता की तलाश पुलिस टीम बनाकर कई जगहों पर की गई तो पुलिस को सूचना मिली की नाबालिक लड़की को एक लड़का बहला फुसला कर गुना ले गया है । थाना फिजीकल पुलिस द्वारा सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम को गुना भेजा जहां से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर आरोपी लड़के से भी पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि. अरविंद छारी । उनि. शिखा तिवारी, सउनि गुलशन सोनकर, आर. 1183 दीपक कुमार की सराहनीय भूमिका रही।
डबरा से बरामद हुई चार महीने पहले गायब नाबालिग
शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही, पुलिस थाना बैराड़ द्वारा 04 महीने से गुमशुदा नाबालिक बालिका को डबरा ग्वालियर से किया दस्तयाव।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना बैराड़ द्वारा 04 माह से गुम हुई नाबालिक बालिका को डबरा जिला ग्वालियर से दस्तयाब किया करने मे सफलता हांसिल की है ।
दिनांक 09.01.2023 को फरियादिया ममता पत्नि दशरथ आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम देवपुरा थाना बैराड ने थाना बैराड़ आकर रिपोर्ट कराई कि दिनांक 02.01.2023 को फरियादिया की नाबालिग लडकी उम्र 12 साल निवासी देवपुरा, बैराड़ मे मेला देखने की कहकर गई थी वापस नही आऩे पर तलाश किया तो लडकी का कोई पता नही चला । उक्त रिपोर्ट पर से धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया था । कायमी दिनांक 09.01.2023 से लगातार अपह्रता की तलास हेतु हर सम्भव प्रयास किये जा रहे थे तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री रघुवंश सिह भदौरिया द्वारा नाबालिग बालक बालिकाओ को दस्तयाब करने हेतु लतागातर निर्देश दिये जा रहे थे एवं श्रीमान अतिरिक्तत पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण सिंह भूरिया के निर्देशन मे एसडीओपी महोदय पोहरी श्री मनीष यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक नवीन यादव व उनकी टीम द्वारा आज दिनांक 03.05.2023 को 04 महीने से अपह्ता विश्वमोहिनी आदिवासी पुत्री दशरथ आदिवासी उम्र 12 साल निवासी देवपुरा बैराड को डबरा जिला ग्वालियर से दस्तायाव किया गया है ।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक नवीन यादव व उनकी टीम उनि अरविंदसिंह चौहान प्र.आर.934 जगेश सिकरवार प्र.आर.673 गोविन्द सिह आर.966 अवधेश शर्मा आर.1076 रणजी रावत आर.960 अरूण जादौन सैनिक सावित्री बाई की सराहनीय भूमिका रही ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें