ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
Shivpuri शिवपुरी। नगर के ह्रदय स्थल माधव चौक इलाके में कुछ देर पहले खासा हंगामा खड़ा हो गया। भीड़ जमा हो गई। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा हैं की कोई दो युवक बाजार से तेल की कट्टियां लेकर जा रहे हाथ ठेले से कट्टिया चुराने की कोशिश करते रंगे हाथ पकड़े गए। लोगों ने दोनों युवकों का मौके पर ही ट्रीटमेंट भी कर डाला। बाद में डायल 100 मौके पर आई तो जनता ने दोनों युवक पुलिस को सौंप दिए। जिनको पुलिस कोतवाली लाई हैं। फिलहाल पुलिस का वही रटा रटाया जवाब हैं हम छानबीन कर रहे हैं। बता दें की बाजार में बीते साल घरेलू गैस वितरण वाहनों से बाइक सवार सिलेंडर भरे बाजार से चुराकर ले जाते रहे हैं। जब वितरक घरों में सिलेंडर लगाने जाता था उस समय वाहन से सिलेंडर चुराए गए हैं। जबकि गांधी चौक पर किराना दुकान पर ग्राहक बनकर आया युवक सामान से भरा कट्टा नजर बचाकर चोरी करता पिछली साल सीसीटीवी में कैद हुआ था। इसलिए आज की घटना कोई अचरज वाली नहीं हैं। बल्कि उक्त इलाके में नशेलची लोगों के घर में या दुकान में घुसकर सामान चुरा लेते हैं। बीते साल बीएसएनएल के सुरेश गुप्ता जी की दुकान से नशेड़ी ने फाइल चुराई थी फिर नाले में फेंक गया था। 
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें