Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: जेसीआई शिवपुरी क्वींस ने किया नर्सिंग स्टाफ का सम्मान

बुधवार, 3 मई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जेसीआई शिवपुरी क्वींस के बैनर तले
JC namrata Gautham नम्रता गौतम द्वारा nursing staff नर्सिंग स्टाफ का सम्मान doctor sukh Dev hospital डॉक्टर सुखदेव हॉस्पिटल पर किया गया। सैल्यूट दा साइलेंट स्टार के अन्तर्गत अस्पताल में उपस्थित सभी नर्सिंग स्टाफ सीजी नायर, लाली जाटव, कल्पना लोधी, नंदनी ओझा, गौरी स्वाति राजपूत, प्रियंका धाकड़, नंदनी रावत, काजल करन, उजमा खान, मुस्कान रामदेवी, राहुल दांगी एवं डॉक्टर वर्षा दीक्षित का माल्यार्पण कर और गिफ्ट देकर स्वागत और सम्मान किया। जेसी नम्रता ने कहा की अपने हर तकलीफ को भुलाकर दूसरो के तकलीफ में नर्स हौसला बढ़ाती है। अपने जख्म को छोड़कर नर्स दूसरो के जख्म पर मरहम लगाती हैं।
इस मौके पर जेसीआई शिवपुरी क्वीन्स की अध्यक्ष जेसी नम्रता गौतम, जेसी शशि शर्मा, जेसी सपना शर्मा, जेसी डॉक्टर वर्षा दीक्षित, जेसी संगीता श्रीवास्तव, जेसी निशा चौरसिया, जेसी नीतू शर्मा और समस्त जैसी मेंबर उपस्थित थे। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129