
धमाका जरा पहचानिए: राकेश जैन प्रेम रस्सी किराना स्टोर से घी का कार्टून चुरा ले गया ये नकाबपोश चोर, घात लगाए खड़ा रहा फिर उठाकर चलता बना कार्टून, देखिए वीडियो
शिवपुरी। नगर में चोर आंखों से काजल चुराने वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं। बीती रात नगर के न्यू ब्लॉक स्थित ख्यातिनाम फर्म राकेश जैन प्रेम रस्सी किराना स्टोर की दुकान पर करीब 8 बजे घी का कार्टून एक युवक उठाकर चलता बना। उक्त चोर जिसने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था वह दुकान पर घात लगाकर खड़ा रहा। दुकान बंद करने में जुटे राकेश जैन की जैसे ही नजर चुकी उक्त चोर ने घी के डिब्बों का कार्टुन उठाया और आराम से चलता हुआ न्यू ब्लॉक चौराहे की तरफ चला गया। राकेश के अनुसार कुछ देर पहले ही घी का कार्टून ट्रांस्पोर्ट से आया था। उन्होंने उसे दुकान बंद करते समय रखने की सोची थी लेकिन चोर उठाकर ले गया तो उस तरफ ध्यान नहीं गया। शनिवार सुबह दुकान खोली और जब ग्राहक ने घी मांगा तब कार्टून की खोज की। बाद में राठी एंड सांस के सीसीटीवी खंगाले गए तो देखा एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे घी का कार्टून उठाकर ले जा रहा हैं। राकेश ने पहचान बताने वाले को उचित इनाम देने की बात कही।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें