*गांव-गांव तक पहुंचेगा सरकारी अफसरों का अमला होगा समस्याओं का निराकरण: दीपक सिंह
नरवर। ग्वालियर संभाग के आयुक्त दीपक सिंह ने अपने पूरे शासकीय अमले के साथ प्रातकाल नरवर किले का भ्रमण किया। उनके साथ कलेक्टर शिवपुरी ,एडीएम शिवपुरी ,जिला पंचायत सीईओ शिवपुरी उपस्थित रहे,एवं नरवर किले के इतिहास के बारे में नरवर के इतिहासकार डॉ मनोज माहेश्वरी से राजा नल एवं ढोला मारु के इतिहास के बारे में तथा नरवर से जुड़ी किदबनतियो के बारे में जाना तथा पुरातत्व विभाग के द्वारा समय-समय पर जो कार्य कराए गए उनके बारे में बारीकी से जानकारी प्राप्त की कमिश्नर सिंह ने नरवर किले के भ्रमण के साथ-साथ किले पर विराजमान मां पसर देवी के दर्शन भी किए और वहां के पुजारी रमेश भार्गव द्वारा मां की महिमा के बारे में जाना नरवर भ्रमण के पश्चात डॉ सिंह ने नरवर में संचालित नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया गया जहां पर कलेक्टर एवं कमिश्नर का पुष्पगुच्छ से स्वागत नगर परिषद के अध्यक्ष पद्मा संदीप महेश्वरी द्वारा किया गया वहां पहुंचकर उन्होंने नगर से एकत्रित कर गिला कचरे के द्वारा वर्मिंग खाद के उत्पादन के बारे में जानकारी नगर पंचायत की अध्यक्ष पद्मा संदीप माहेश्वरी से ली वहां कमिश्नर सिंह एवं कलेक्टर रविंद्र सिंह के द्वारा वृक्षारोपण किया गया उक्त मौके पर नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे इसके पश्चात उन्होंने नरवर विकासखंड के ग्राम पंचायत भीमपुर में आदिवासियों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याएं सुनी एवं शासकीय योजनाओं से मिलने वाले लाभ व जानकारियों के बारे में जाना एवं शासन की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना के बारे में जाना एवं आदिवासी महिलाओं से सीधे संवाद कर बात की ग्रामीणों की बातचीत के दौरान
सरकारी जमीनी अमले की कार्यप्रणाली से वह संतुष्ट नजर आए उक्त मौके पर कमिश्नर एवं कलेक्टर के द्वारा श्रीमती ज्योति जाटव, मिथिलेश जाटव अमरावती जाटव, पिस्ता कुशवाह ,मंजू कुशवाह ,रेखा कोली ,सुमन कुशवाहा ,विमला रावत ,हेमलता कुशवाह, हंसमुख कुशवाह, को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र मौके पर प्रदान किए गए साथ ही मध्यप्रदेश शासन की योजना मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत शंकर आदिवासी को वृद्धा पेंशन रामदुलारी को विधवा पेंशन रामदुलारी को विधवा पेंशन लाल यादव जी को पेंशन रोना बाई बघेल को कल्याणी पेंशन पुख्खो बाई को कल्याणी पेंशन कमला बघेल को कल्याणी पेंशन तथा रामवती बघेल को अनुग्रह सहायता से चार लाख दिए गए इसी क्रम में राजू आदिवासी पंचू बाई, सुरेश, आदि के फोटो नामांतरण वितरित किए गए नवालगी में हुकुम सिंह शुगर सिंह देवेश सिंह अजमेर सिंह
विक्रय नामा में केशव सिंह राघवेंद्र सिंह बलराम आदि लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए मौके पर छात्रों के जाति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
उक्त मौके पर करेरा एसडीएम दिनेश शुक्ला नरवर तहसीलदार विजय शर्मा नायब तहसीलदार सुश्री किरण सिंह महिला बाल विकास अधिकारी रवी रमन पाराशर बीआरसी प्रदीप अवस्थी सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। संवाद मित्र नरवर मनोज शर्मा की रिपोर्ट।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें