dhamaka big news: Dear sister Ranjita could not even say thank you properly to CM Shivraj, hackers blew one thousand from her account
शिवपुरी। लाड़ली बहना योजना के तहत एक महिला हितग्राही को मिले एक हजार रुपये की राशि हैकर्स ने महिला के खाते से उड़ा दी है। खाते से राशि गायब होने के बाद अब महिला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई है कि उसकी मदद की जाए और उसे राशि दोबारा से दिलाई जाए। महिला ने इस मामले में बैंक में भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है। दर्पण कॉलोनी निवासी महिला रंजीता पुरी पत्नी संजय पुरी ने बताया कि उन्हें लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। उनके बैंक ऑफ इंडिया शाखा माधव चौक शिवुपरी में एक हजार रुपये की राशि उनके खाते में प्राप्त हुई थी, जिसका एसएमएस 11 जून को उनके मोबाइल पर प्राप्त हुआ था। महिला ने बताया कि एसएमएस आने के बाद उन्हें खुशी हुई थी कि उन्हें एक हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्राप्त हुई है लेकिन दूसरे ही दिन उन्हें दूसरा एसएमएस प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें उनकी राशि निकलना बताया गया। उनके खाते से एक हजार रुपये की राशि अचानक निकल गई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें