
धमाका बड़ी खबर: अलग-अलग महिलाओं से शादी करने और युवतियों को बेचने वाले बंगाली डॉक्टर को बिहार पुलिस अपने साथ ले गई
Shivpuri। शिवपुरी। अलग-अलग महिलाओं से शादी करने और युवतियों को बेचने वाले बंगाली डॉक्टर को बिहार पुलिस अपने साथ ले गई। शहर के फतेहपुर इलाके में बंगाली डॉक्टर के नाम से क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर को बिहार पुलिस गिरफ्तार कर ले गई। आरोपी पर कई महिलाओं के साथ फर्जी तरीके से शादी करने व युवतियां बेचने के आरोप हैं और पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। आज जेसे ही मौके पर पुलिस पहुंची लोगों की भीड़ जमा हो गई। टीआई कोतवाली अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि सोमवार को बिहार पुलिस शिवपुरी आई थी। वह फतेहपुर रोड स्थित अंबे क्लीनिक संचालित डॉ एस कुमार को अपने साथ गिरफ्तार करके ले गई। बिहार पुलिस ने बताया कि इस बंगाली डॉक्टर पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में धोखाधड़ी कर तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी करने व कुछ युवतियों को बेचने के आरोप हैं। आरोपी पिछले 6 माह से शिवपुरी में गुपचुप तरीके से नाम बदलकर रह रहा था जैसे ही बिहार पुलिस को पता लगा तो वह शिवपुरी आई और कोतवाली पुलिस के साथ क्लीनिक पर पहुंची और डॉक्टर को दबोच लिया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें