Bhopal भोपाल। मध्यप्रदेश के रोजगार सहायकों का वेतन दो गुना कर दिया गया हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को ये बड़ा ऐलान किया और रोजगार सहायकों का वेतन बढ़ाकर दो गुना कर दिया है। उन्हें अब 9 हजार की बजाय 18 हजार रुपए वेतन दी जाएगी। ये घोषणा CM ने आज भोपाल के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में रोजगार सहायकों के सम्मेलन में की।
सीएम ने कहा कि रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति की व्यवस्था भी खत्म की जाएगी। गलती होने पर विभागीय जांच की जाएगी। ऐच्छिक और शासकीय अवकाश भी दिए जाएंगे। वहीं, पंचायत में सचिवों की भर्ती को लेकर 50 प्रतिशत का आरक्षण रोजगार सहायकों को दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें