शिवपुरी टेबल टेनिस संघ सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन एवं राष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी कृतिका नाहटा के अनुसार राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने हमेशा शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले का नाम पूरे मध्यप्रदेश में रोशन किया है । पिछले वर्ष भी मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने 4 मेडल जीतने में सफलता प्राप्त की थी व 7 वर्षीय संभव अरोरा मध्य प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। इस वर्ष भी राघव शर्मा, संभव अरोरा, हेतल बंसल, वृद्धि गोयल व अन्य सभी खिलाड़ियों से अच्छे खेल प्रदर्शन की आशा है । इस चैंपियनशिप में बालक वर्ग में राघव शर्मा, भुवनेश जोशी, शुभांग शर्मा, वरुण बालवा, संभव अरोरा, प्रवर जैन, मोक्ष जैन, पर्व गुप्ता व बालिका वर्ग में हेतल बंसल, वृद्धि गोयल, दिव्यांशी जैन, साक्षी कश्यप, श्रेया कश्यप, निराली गुप्ता भाग लेने जा रहे हैं । संघ सचिव सुनील जैन के अनुसार द्वितीय मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस की प्रतियोगिता अगस्त माह में शिवपुरी जिले में आयोजित होने जा रही है । सन 2018 में भी शिवपुरी जिले में मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता को मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस संघ की ओर से अब तक के टेबल टेनिस इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टेबल टेनिस प्रतियोगिता घोषित करते हुए शिवपुरी टेबल टेनिस संघ को सम्मानित किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें