शिवपुरी। साहित्यकार प्रेमचंद की 143वीं जयंती के अवसर पर, मध्य प्रदेश प्रगतिशील लेखक संघ की शिवपुरी इकाई इस महान कथाकार को याद करने के लिए, 30 जुलाई रविवार को एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर रही है। यह विचार गोष्ठी लेखक ज़ाहिद खान (महल कॉलोनी) के निज निवास पर सुबह 11 बजे से होगी। विचार गोष्ठी में लखनऊ में साल 1936 में आयोजित प्रगतिशील लेखक संघ के प्रथम अधिवेशन में प्रेमचंद द्वारा दिए गए, ऐतिहासिक अध्यक्षीय भाषण का पाठ होगा। उसके उपरांत इस भाषण की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर चर्चा होगी। जिसमें सभी उपस्थित जन अपने—अपने विचार साझा करेंगे।
इसके अलावा प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय सम्मेलन, जो इस बार जबलपुर में 20, 21 और 22 अगस्त को प्रस्तावित है, के संबंध में भी ज़रूरी बातचीत होगी। म.प्र. प्रगतिशील लेखक संघ, शिवपुरी इकाई के सचिव ज़ाहिद ख़ान ने संगठन से जुड़े सभी लेखक साथियों और नगर के साहित्यकारों से आग्रह किया है कि वे इस विचार गोष्ठी में पहुंचकर, इसे सफल बनाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें