शिवपुरी। मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में श्योपुर में आयोजित 'सिलसिला' कार्यक्रम में नगर के नामवर शायर रफ़ीक़ इशरत ग्वालियरी विशिष्ट आमंत्रित वक्ता और शायर की हैसियत से शिरकत करेंगे।
श्योपुर जिले के मशहूर शायर रहमतुल्लाह ग़ौरी और काले ख़ां 'नश्तर' की याद में आयोजित 'स्मृति प्रसंग एवं रचनापाठ' प्रोग्राम, रविवार 30 जुलाई को दोपहर 3 बजे से होगा। जिसमें स्थानीय साहित्यकार और शायरों के साथ शायर रफ़ीक़ इशरत ग्वालियरी भी अपना कलाम और विचार पेश करेंगे।
गौरतलब है कि इशरत ग्वालियरी के नाम से मशहूर शायर रफ़ीक़ इशरत ग्वालियरी की मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी से एक किताब 'रूदाद—ए—इशरत' प्रकाशित हो चुकी है, तो वहीं देश भर के मुशायरों में भी वे शिरकत करते रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें