शिवपुरी। बोर्ड परीक्षाओं के क्रम में मंगलवार को दसवीं के संस्कृत विषय की पूरक परीक्षा आठ केंद्रों पर आयोजित की गई। इस दौरान नामांकित 138 परीक्षार्थियों में से 130 परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 8 गैरहाजिर रहे। परीक्षा प्रभारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को उत्कृष्ट उमावि पिछोर केंद्र पर 4 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे, वहीं कन्या उमावि नरवर , उमावि क्रमांक-2 व उत्कृष्ट उमावि खनियाधाना व उमावि रन्नौद में कोई परीक्षार्थी गैरहाजिर नहीं रहा। जबकि कन्या उमावि करैरा व उमावि भटनावर में एक- एक , कन्या उमावि कोलारस में दो परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण दर्ज नहीं हुआ और परीक्षा शांति पूर्ण रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें