शिवपुरी। आप नियमित स्कूल आएंगे तो निश्चित ही बेहतर शिक्षा हासिल कर सफलता प्राप्त करेंगे। स्कूल के साथ-साथ घर पर भी नियमित पढ़ाई करें और शिक्षकों द्वारा दिया गया गृह कार्य पूर्ण करें। जहां आवश्यकता हो बेझिझक शिक्षकों से मार्गदर्शन ले। यह बात मंगलवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय खोंकर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान खोंकर के सरपंच जगदीश सिंह राजपूत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कही।इस दौरान विद्यालय प्रभारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने भी बच्चों को संबोधित किया और स्कूल चले हम अभियान के बारे में जानकारी दी । सरपंच व शाला प्रभारी सहित शिक्षिका वंदना शर्मा एवं धर्मवीर कुमार वैष्णव के द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और पौधों की देखवाल के दायित्व की शपथ ली । स्कूल में नजदीक के दूसरे गांवों से आने वाले छात्रों को तिलक लगाकर साइकिल वितरित भी की गई।बच्चों के चेहरे पर साइकिल मिलने की खुशी साफ झलक रही थी। कार्यक्रम के अंत में विधालय प्रभारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें