एक पेड़ एक यज्ञ अभियान में जनपद सीईओ ने किया पौधा रोपण
कोलारस। पर्यावरण संतुलन के लिए श्री कुण्डन सरकार हनुमान मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा चलाये जा रहे वृहद पौधरोपण कार्यक्रम के तहत आज जनपद पंचायत कोलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री ऑफिसर सिंह गुर्जर ने कुण्डन मंदिर परिसर में कदम का पौधा लगाया। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री गुर्जर ने ट्रस्ट के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में इस तरह के कार्यक्रम हमेशा चलते रहना चाहिए। जिससे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जा सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय मे जब जंगल कम होते जा रहे हैं तो हम सबको नियमित रूप से पौधा रोपण करते रहना चाहिए। जिससे प्रकृति में पर्यावरण संतुलन बना रहे। चूंकि पेड़ हमे ऑक्सीजन देते हैं और हम बिना ऑक्सीजन के जीवित नही रह सकते । इसलिए हमें ये सोचना चाहिए कि हमे जो ऑक्सीजन मिल रही है उसके स्रोत कभी खत्म न हो पायें। इस अवसर पर स्वामी श्याम देव ,इंजीनियर विष्णु श्रीवास्तव, बिकेश श्रीवास्तव ,जयपाल जाट, कल्याण गिरी, सोनू शिवहरे, आदि मंदिर समिति के सदस्य भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें