* प्रदेश भर से आयेंगे 250 खिलाड़ी, मेजबान शिवपुरी को हुनर दिखाने का अवसर
* कोच सुनील जैन के अनुसार खेल का इतना बड़ा आयोजन शिवपुरी जिले में होना शिवपुरी के प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत गौरव की बात
* शिवपुरी के टेबल टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्रतियोगिता
शिवपुरी। जिले में मध्य प्रदेश राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11 अगस्त से 13 अगस्त तक नक्षत्र रिसॉर्ट में होने जा रहा हैं। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसियेशन द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसियेशन के सचिव सुनील जैन ने बताया कि खेल का इतना बड़ा आयोजन शिवपुरी जिले में होना शिवपुरी के प्रत्येक व्यक्ति के लिए बहुत गौरव की बात है ।
शिवपुरी जिले में होने जा रही यह प्रतियोगिता शिवपुरी के टेबल टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इसमे पूरे मध्य प्रदेश से 250 से अधिक शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आ रहे हैं । इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का शानदार खेल प्रदर्शन व शिवपुरी के उभरते हुए बहुत सारे टेबल टेनिस खिलाड़ियों द्वारा उन्हें कड़ी चुनौती देना इस प्रतियोगिता का बहुत बड़ा आकर्षण होगा।
बड़े मैच, विजेताओं को बड़ा इनाम
इस प्रतियोगिता में एक लाख से अधिक कैश व अन्य पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को प्रदान किया जायेंगे। 5 वर्ष पूर्व 2018 में शिवपुरी में आयोजित मध्य प्रदेश रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता को मध्य प्रदेश के टेबल टेनिस इतिहास का सर्वश्रेष्ठ आयोजन मानते हुए मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसियेशन को सम्मानित किया गया था। यह आयोजन उससे भी बेहतर हो उसकी पूरी तैयारी की जा रही है। शिवपुरी में खेलो को बढावा देने व इस प्रतियोगिता में अपना योगदान देने वाले प्रत्येक व्यक्ति का बहुत बहुत आभार सचिव सुनील जैन शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसियेशन ने व्यक्त किया हैं। बता दें की श्री जैन बीते कई सालों से शिवपुरी के खिलाड़ियों को निखारने का काम करते आ रहे हैं। उनके द्वारा पारंगत टेविल टेनिस के अनेक खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई बार अपने जौहर दिखाते रहे हैं। बीते सफल आयोजन का ही परिणाम हैं की शिवपुरी जिले को फिर एक बार मेजबानी मिली हैं। जिससे स्थानीय खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा हैं और वे अपने कोच श्री जैन के साथ मिलकर जोरदार तैयारियों में जुटे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें