SHIVPURI शिवपुरी। नगर स्थित गुना चुंगी नाका वाले इंडस्ट्रियल एरिया में कील फैक्टरी के सामने वाली डीपी बीते कुछ दिन से फुकी हुई है जिससे डीपी से जुड़ी आठ फेक्ट्रियो में काम ठप हो गया है। इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व्यवसाई विष्णु गोयल ने बताया की शिवपुरी इंडस्ट्रियल एरिया की कील फैक्ट्री के सामने जो डीपी रखी हुई है। वह खराब हैं उसे बिजली कंपनी बदलने का नाम नहीं ले रही। इससे 8 फैक्ट्रियां प्रभावित हो रही हैं जिसमें से एक हमारी नेल्स फैक्ट्री भी है। एक-एक दिन में हमारा 10000 रुपए पर डे का नुकसान हो रहा है। विभाग वाले सुनने को तैयार नहीं। बिजली कंपनी के शर्मा जी ने तो फोन बंद कर लिया है। कोई सुनवाई नहीं है। सीएम हेल्पलाइन पर कोई सुनवाई नहीं। अंधेर गर्दी का आलम हैं। मैं यहां इंडस्ट्रियल एरिया का अध्यक्ष हूं और हमारी रजिस्टर्ड संस्था है हमारी ये हालत है तो बाकी लोगों का क्या होता होगा। इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन ने जल्द डी पी ठीक किए जाने की मांग की हैं।
.png)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें