व्यक्तिगत उत्कृटता के लिये पुरुस्कार
सर्वश्रेष्ठ दिव्यांगजन श्रेष्ठ दिव्यांगजन श्रेष्ठ दिव्यांग बालक या बालिका, दिव्यांगजनों के लिये कार्यरत श्रेष्ठ व्यक्ति, दिव्यांगता के क्षेत्र में पुनर्वास पेशेवर, दिव्यांगता के क्षेत्र में श्रेष्ठ अनुसंधाना नव प्रवर्तन या उत्पाद विकास।
सशक्तिकरण हेतु सर्व श्रेष्ठ संस्थान पुरुस्कार
निजी संगठन, एजीओ, दिव्यांगजनों के लिए - सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता (सरकारी संगठन, पीएसयू स्वायत्व निकाय, निजी क्षेत्र) दिव्यांगजनों के लिये सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट ऐजेन्सी (सरकारी, राज्य सरकार स्थानीय निकायों को छोड़कर) सुगम्य भारत अभियान के कार्यान्वयन व बाधामुक्त वातावरण के सृजन में सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ राज्य क्षेत्र, जिला, सर्वश्रेष्ठ सुगम्य यातायात के साधन, सूचना एवं संचार प्रौधोगिकी, दिव्यांगों के अधिकार अधिनियम, विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं दिव्यांग सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं के कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ राज्य क्षेत्र जिला, दिव्यांगजनों के अधिकार अधिनियम के अपने राज्य, संघ राज्य क्षेत्र में कार्यान्वयन में सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुती राज्य दिव्यांगजन आयुक्त, पुनर्वास सेवाओं के लिए पेशेवर तैयार करने वाली सर्वश्रेष्ठ संस्थान उल्लेखित श्रेणियों में निर्धारित मापदण्ड पूर्ण करने वाले व्यक्तियों, आरसीआई से रजिस्टर्ड संगठनों से https://awards.gov.in/Home / AwardLibrary आनलाईन आवेदन 31 जुलाई 2023 तक करने की अपील की गई है। ये जानकारी डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग शिवपुरी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें