शिवपुरी। नगर स्थित शिवपुरी क्लब में दो दिवसीय प्रतियोगिता का बुधवार को समापन एवं एनसी एकेडमी टीशर्ट प्रमोशन का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि श्री विवेक कुमार रघुवंशी अपर कलेक्टर शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि डॉ संदीप शर्मा एवं डॉ नीरजा शर्मा के आतिथ्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। (सभी खिलाड़ी जीतने के बाद अपने पुरस्कार एवं मेडल के साथ)
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से निखिल चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी क्लब में दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हुआ, जिसमें 4 वर्गों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
(एनसी अकादमी की टीशर्ट प्रमोशन करते हुए माननीय अतिथि गण)
*प्रतियोगिता परिणाम
*अंडर 11- बालक में विजेता अर्नव शर्मा एवं उपविजेता अनय मित्तल
*अंडर 14- बालिका में विजेता जया गुप्ता एवं उपविजेता आर्या शर्मा*अंडर 14- बालक में विजेता जलज रघुवंशी एवं उपविजेता आर्यमन सिंगल
*सीनियर वर्ग में अक्षत श्रीवास्तव विजेता रहे।
*सांत्वना पुरस्कार अनन्या मित्तल, काष्वी गुप्ता,लक्ष्या शिवहरे ,मानवी गर्ग बैडमिंटन, जानवी कुशवाहा टेबल टेनिस को दिया गया।प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका भव्यांशा श्रीवास्तव ने निभाई।अतिथि एवं खिलाड़ियों की गरिमामय उपस्थितिके लिए निखिल चौकसे ने सभी का आभार व्यक्त किया।
.png)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें