
धमाका बड़ी खबर: ग्वालियर से इटारसी शराब लेकर निकला लापता ट्रक मिला शिवपुरी में, 80% शराब लापता
Gwalior ग्वालियर। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सोढ़ी पेट्रोल पंप के पास स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से एक ट्रक शराब भरकर निकला जिसे इटारसी जाना था लेकिन जब गंतव्य पर नहीं पहुंचा और पड़ताल की गई तो ट्रक शिवपुरी में मिला लेकिन ट्रक में रखी 80%/ शराब गायब हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक व चालक की तलाश शुरू की तो शिवपुरी में ट्रक लावारिश खड़ा मिल गया है, लेकिन ट्रक में भरी करीब 80 प्रतिशत शराब गायब मिली है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के राडार पर ट्रक का चालक हैं जो लापता हैं। जानकारी के अनुसार ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र बारह बीघा में रहने वाले जेनेन्द्र सिंह भदौरिया पुत्र कुबेर सिंह भदौरिया ने शिकायत की है कि वह संधू ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर है। उनकी कंपनी में मोतीझील निवासी राजपाल यादव ड्राइवर है। 21 जुलाई को वह ट्रक क्रमांक RJ11 GA-7148 में वह विभिन्न कंपनियों की करीब 1200 पेटी शराब भरकर इटारसी होशंगाबाद के लिए निकला था। राजपाल को तीन दिन पहले रविवार की सुबह इटारसी पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर तक नहीं पहुंचा। पहले सोचा कि शायद गाड़ी खराब या पंचर होने पर वह लेट हो गया होगा, लेकिन देर रात तक वह नहीं पहुंचा तो उसकी जानकारी जुटाई गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। उसके मोबाइल पर कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला है। मामले का पता चलते ही उसकी संबंधित रूट पर तलाश की, लेकिन रूट पर कहीं भी उसका पता नहीं चला तो वह थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर चालक और ट्रक से. गायब शराब की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि ट्रक में 100 पाइपर की 200, ब्लंडर्स प्राइड की 380, इम्पीरियल ब्लू की 330, ओकल ग्लो की 80 पेटी, रॉयल स्टेज की 575 पेटी भरी हुई थीं। इसमें से ज्यादातर माल गायब मिला है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें