Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की MP के खजुराहो में 2 पायलेट ट्रैंनिंग अकादमी की शुरुआत

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Khjuraho खजुराहो। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज 25 जुलाई को छतरपुर जिले के खजुराहो में दो एफटीओ केंद्र का लोकार्पण किया। इसी के साथ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो की पहचान अब फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (एफटीओ) केंद्र के रूप में  होगी, जहां युवा हेलीकॉप्टर और विमान उड़ाने का प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। सिंधिया ने शीघ्र ही खजुराहो से वाराणसी के बीच वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट की सेवा आरंभ करने की घोषणा की। सिंधिया ने कहा कि खजुराहो में प्रारंभ हुए दो फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गेनाइजेशन (एफटीओ) में से एक देश का नहीं, बल्कि एशिया का महत्वपूर्ण कमर्शियल हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट है। अब खजुराहो की पहचान न केवल एक पर्यटक स्थल के रूप में बल्कि एक एफटीओ केंद्र के रूप में भी होगी। एफटीओ की मदद से अब खजुराहो और आसपास के युवा पायलट बनने का प्रशिक्षण हासिल कर विमान या हेलीकॉप्टर को ही नहीं, अपने देश को भी और ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, नागर विमानन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल, मध्य प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला के साथ जनप्रतिनिधि, केंद्र एवं राज्य सरकार के अधिकारी मौजूद रहे।
सात साल में देश में दोगुने हुए एफटीओ  
सिंधिया ने कहा कि खजुराहो के अलावा इंदौर, सागर और गुना में भी एक-एक एफटीओ है। देश में विमानन सेवाओं में विस्तार के क्रम में पायलटों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। केंद्र की मोदी सरकार ने एफटीओ नीति बनाई है। 2016 में देश में केवल 28 फ्लाइंग अकादमी थी, जो अब बढ़कर 57 हो गई हैं। पिछले साल 1135 कमर्शियल पायलट्स लाइसेंस नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) ने जारी किए जो अपने आप में एक कीर्तिमान हैं। इस वर्ष मात्र पांच महीनों में संख्या बढ़कर 731 हो गई है। इस वजह से देश में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पायलट विदेशी एयरलाइंस से भी जुड़ रहे हैं।
इंडियन फ्लाइंग एकेडमी
इंडियन फ्लाइंग एकेडमी शौर्य फ्लाइट सिम प्राइवेट लिमिटेड की एक इकाई है, जिसे प्रधानमंत्री की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के तहत खजुराहो हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया है। इसने पांच विमान अधिग्रहित किए हैं। इनमें से चार आ चुके हैं। इन चार में से तीन विमान सिंगल-इंजन विमान हैं जिनमें दो डायमंड डीए 40, एक इवेक्टर और एक मल्टी इंजन विमान-डायमंड डीए 42 शामिल हैं। भारतीय फ्लाइंग अकादमी में प्रति बैच उड़ान प्रशिक्षण के लिए 40 छात्रों की क्षमता होगी और एफटीओ में प्रति वर्ष 2 बैच होंगे। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी हेलीकॉप्टर एफटीओ एशिया का पहला वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर पायलट लाइसेंस (सीएचपीएल) प्रशिक्षण संस्थान है। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी के बेड़े में वर्तमान में दो रॉबिन्सन आर44 हेलीकॉप्टर हैं और एक समय में उड़ान प्रशिक्षण के लिए 20 छात्रों की क्षमता है। तो दूसरी तरफ फ्लाईओला एविएशन अकादमी का फिक्स्ड विंग एफटीओ मल्टी-इंजन प्रशिक्षण विमान पर प्रशिक्षण दे रहा है जिसे हाई परफॉर्मंस विमान माना जाता है। फ्लाईओला एविएशन एकेडमी के ट्रेनर बेड़े में दो सिंगल इंजन और चार मल्टी-इंजन विमान शामिल हैं। एकेडमी एक बैच में 20 कैडेट्स को प्रशिक्षित कर सकती है।
वीडी शर्मा ने किया संबोधित
कार्यक्रम में वीडी शर्मा ने कहा- 'पीएम के मार्गदर्शन में खजुराहो अब विश्व आईकॉनिक सिटी के रूप में पहचाना जा रहा है। पर्यटन के अलावा पायलट ट्रेनिंग सेंटर खुलने से यह क्षेत्र और अधिक लोकप्रिय होगा।प्रधानमंत्री जी एवं केन्द्रीय मंत्री का क्षेत्र की जनता की ओर से हार्दिक धन्यवाद। हम सभी के लिए गर्व की बात है कि एशिया का सबसे बड़ा हैलीकॉप्टर प्रशिक्षण केन्द्र खजुराहो में है। इस ट्रेनिंग सेंटर पर देश-दुनिया से आने वाले युवा यहाँ प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण लेने वाले सभी युवाओं को मैं विश्वास दिलाता हूँ कि आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।'
वीडी शर्मा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से खजुराहो को बनारस सहित देश के अलग-अलग स्थानों से जोड़ने के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का आग्रह किया।
कल 26 को भोपाल में अमित शाह, सिंधिया 
कल 26 जुलाई को द ग्रेट सिंधिया भोपाल में रहेंगे। दिन भर भोपाल में कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात्रि विश्राम भोपाल में करेंगे। इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कल यानी 26 जुलाई को भोपाल (Bhopal News) आ रहे हैं. इस दौरान वो बीजेपी की टॉप लीडरशीप के साथ चुनावी मंथन करेंगे. आला नेताओं के साथ बैठक कर वो चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे. इस दौरान चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज, केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। 














कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129