कोलारस। प्रदेश शासन के मंशानुरूप निःशुल्क साइकिल वितरण अभियान के तहत जिले के कोलारस विकासखण्ड में पढ़ने वाले 868 छात्र छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। जानकारी देते हुए साइकिल वितरण प्रभारी बिसन लाल जाटव ने बताया उक्त वितरण कार्य बीआरसीसी हरिशरण शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसमें 868 बच्चों को वितरित की जाएगी । जिसमें 445 छात्र व 423 छात्राएं शामिल है। इसके लिए विकासखंड के 9 जन शिक्षा केन्दों से प्रति दिन तीन तीन जनशिक्षा केंद्रो के माध्यमिक शिक्षकों को शाला समयानुसार दी जा रही है। इन तीन दिनों के अतिरिक्त जो जनशिक्षा केन्द्र के शिक्षक साइकिल नही ले जा पाए है उन्हें बाद में वितरित की जाएगी । आज बुधवार को जनशिक्षा केंद्र बालक कोलारस, कन्या व देहेरवारा जनशिक्षा केंद्र के शाला प्रभारियों को वितरित की। निःशुल्क साइकिल वितरण में जनशिक्षा केंद्र देहेरवारा के मोहन सिंह यादव, माध्यमिक शाला पाडोडा के शिक्षक मुकेश आचार्य, महावीर शर्मा, दिनेश शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित हुए।
ख़रई संकुल पर बांटी साइकिल
निःशुल्क साइकिल वितरण के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ख़रई तेंदुआ में साइकिल वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को आमंत्रित अतिथियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में सरपंच जनपद सदस्य पदम् सिंह धाकड़, भाजपा ख़रई मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़ , संकुल प्राचार्य रामनिवास जाटव सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें