Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: सात स्कूलों पर भरी दोपहर झूलते मिले ताले, तो कहीं शिक्षक थे गैरहाजिर

बुधवार, 26 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
डीपीसी ने कोलारस के सुदूर स्कूलों का किया निरीक्षण, कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई से लेकर निलंबन की तैयारी
शिवपुरी।जिले के सुलभ रास्तों पर स्थित स्कूलों के साथ-साथ अब विभागीय अधिकारी दूरदराज के उन स्कूलों का भी निरीक्षण कर लापरवाहों पर कार्रवाई कर रहे हैं जहां अमूमन अधिकारी नहीं पहुंचते। बुधवार को डीपीसी अशोक कुमार त्रिपाठी ने कोलारस क्षेत्र के सुदूर गांवों में संचालित सरकारी स्कूलों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर डाला। इस दौरान भरी दोपहर ही सात स्कूलों पर ताले झूलते मिले। कई स्कूलों के हालात बयां कर रहे थे कि यह नियमित खुलते ही नहीं हैं तो वहीं निरीक्षण के दौरान कुछ स्कूल खुले तो मिले लेकिन कई शिक्षक नदारद थे, तो कहीं दर्ज विद्यार्थियों में से एक भी विधार्थी मौजूद नहीं था। बंद स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों से लेकर लंबे समय से गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई सहित निलंबन तक की कार्रवाई डीपीसी ने प्रस्तावित कर दी है। एक ही दिन में दूरदराज के दर्जन भर से अधिक स्कूलों के निरीक्षण से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई है। निरीक्षण के दौरान डीपीसी के साथ एपीसी अतर सिंह राजौरिया मौजूद थे। 
इन सात स्कूलों पर लटके मिले ताले
डीपीसी 10:55 बजे मावि अटामानपुर पहुंचे जहां ताला लटका था व परिसर में गंदगी के साथ घांस मौजूद थी। शाला में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक सुरेंद्र त्यागी सहित हाल ही में नियुक्त संविदा वर्ग-3 रिंकू लोधा व मनोज कुशवाह नदारद मिले। इसी तरह 11:17 पर प्रावि दरगंवा बंद था। यहां संविदा वर्ग-3 देवेन्द्र त्यागी पदस्थ हैं। 11:30 पर प्रावि बहरावदा बंद था। यहां प्राथमिक शिक्षक घनश्याम यादव पदस्थ हैं। 11:50 बजे प्रावि व मावि बसई पवा पर ताला लटका था। यहां मनीराम वर्मा प्रभारी सहित प्राथमिक शिक्षक हरिचरण मौर्य पदस्थ हैं। 12:25 बजे प्रावि व मावि पाड़ौदा बंद थे, यहां रामकिशन रावत प्राथमिक व शिक्षक मुकेश आचार्य मिडिल में पदस्थ हैं। हालाकि रावत कोलारस ट्रेनिग में जबकि मुकेश आचार्य साइकिल वितरण के संबंध में कोलारस गए थे। इधर 12:35 बजे प्रावि गांधी कालोनी बंद था, शिक्षिका अराधना सिंह गैरहाजिर थीं। इसी तरह 12:45 बजे प्रावि शेरगढ़ा बंद मिला, यहां संविदा वर्ग-3 रीता रघुवंशी पदस्थ हैं। इन बंद स्कूलों में पदस्थ सभी शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई के साथ-साथ क्षेत्र के जनशिक्षकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। 
13 जुलाई से गैरहाजिर मिली शिक्षिका
प्रावि व मावि पड़ाेरा डांग का 11:07 बजे डीपीसी निरीक्षण करने पहुंचे तो यहां पदस्थ दो शिक्षकों में से राधेकृष्ण ओझा तो उपस्थित मिले, लेकिन नीलम शर्मा 13 जुलाई से गैरहाजिर मिलीं। इनके निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है। इसी तरह 10:30 बजे प्रावि भेड़ोन में इंद्रवीर सिंह सिकरवार प्रशिक्षण में गए थे, जबकि वीरेंद्र सिंह जाट मौजूद मिले। दर्ज 24 में से एक भी छात्र उपस्थित नहीं था। ग्रामीणों ने शिक्षक इंद्रवीर सिंह के नियमित स्कूल न आने व मध्यान्ह भोजन न बंटने की शिकायत दर्ज की है । 
85 बच्चे दर्ज, उपस्थित एक भी नहीं
10:45 बजे प्रावि इमलिया में शिक्षक बृजेश शुक्ला उपस्थित थे जबकि रामेश्वर दयाल यादव गैरहाजिर मिले। यहां दर्ज 85 बच्चों में से एक भी मौजूद नहीं था। इसी तरह मावि रोहानी में 1:05 बजे दर्ज 103 में से महज 32 बच्चे उपस्थित मिले, जबकि शिक्षक मौजूद थे। वहीं मावि चिलावद में 1:31 बजे शाला संचालित मिली व शिक्षक भी मौजूद थे। 1:45 बजे प्रावि तेंदुआ भी संचालित मिला।
इनका कहना है
-निरीक्षण के दोरान बंद मिलीं शालाओं में पदस्थ शिक्षकों के अलावा अन्य स्कूलों में गैर हाजिर मिले शिक्षकों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई कर रहे हैं तो वहीं लंबे समय से गैरहाजिर मिले शिक्षकों के निलंबन का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इन क्षेत्रों के जनशिक्षकों से भी जबाब तलब किया गया है। 
अशोक कुमार त्रिपाठी
डीपीसी शिवपुरी












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129