Shivpuri शिवपुरी। नगर के भू माफिया किसी भी हद से गुजर सकते हैं। यहां तक कि सरकारी कागजात में भी फेरबदल इनकी लक्ष्मी यानी नोट करवाने में सक्षम हैं। ताजा मामला शिवपुरी की कत्था मिल से आगे मुन्ना होटल का सामने आया हैं जिसकी तत्काल जांच की जाना आवश्यक हैं। बताया जा रहा हैं की उक्त इलाके से वर्षों पुराना नोहरीकलां का नाला गुजरा हैं। बारिश में उफान आता हैं, कल जब तेज बारिश हुई तो लोगों के खेतों में पानी भर गया। यहां तक कि पास स्थित हनुमान जी के मंदिर में हनुमान जी भी डूब गए। (गौर से देखिए पानी में पेड़ के नीचे हनुमान मंदिर डूबा हुआ)
लोगों ने देखा तो पता लगा की नाला तो बंद कर दिया गया हैं और जिस जगह कभी नाला था उस जगह लाल मुरम डालकर भू माफिया ने प्लाट काटने की तैयारी कर ली हैं। वह पूरी कॉलोनी काटने वाला हैं जबकि इसी कॉलोनी के पीछे बंद किए गए नाले का पानी पास के खेतों में घुसकर उसी कॉलोनी से निकल रहा हैं, जिसे काटने नाला बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने गुरुवार को मौके पर जाकर देखा तो मंदिर की मूर्ति खंडित हो चुकी थी और नाला बंद था।
लोगों ने देखा तो पता लगा की नाला तो बंद कर दिया गया हैं और जिस जगह कभी नाला था उस जगह लाल मुरम डालकर भू माफिया ने प्लाट काटने की तैयारी कर ली हैं। वह पूरी कॉलोनी काटने वाला हैं जबकि इसी कॉलोनी के पीछे बंद किए गए नाले का पानी पास के खेतों में घुसकर उसी कॉलोनी से निकल रहा हैं, जिसे काटने नाला बंद कर दिया गया। ग्रामीणों ने गुरुवार को मौके पर जाकर देखा तो मंदिर की मूर्ति खंडित हो चुकी थी और नाला बंद था।
पड़ताल की तो पुराने कागजों में नाला, नए में बंद
लोगों की मानें तो मौके पर जब नाला बंद मिला तो कागज खंगाले गए। जिसके नए कागजों में तो नाला गायब हैं लेकिन पुराने साल 2007 के कागजों में नाला दिखाई दे रहा हैं।(देखिए किस तरह पानी नाला बंद किए जाने के बाद खुद खेतों में होकर रास्ता बनाते हुए)
कलेक्टर से की जांच की मांग
लोगों ने जिले के जागरूक कलेक्टर रवींद्र कुमार से मौके पर टीम भेजकर जांच कराने की मांग की हैं जिससे हकीकत सामने आ सके।


.png)
.jpg)




.jpg)
.jpg)
%20(1).jpg)
%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(1)%20(1).jpg)
%20(1)%20(2)%20(1).jpg)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें