Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: Shivpuri बाणगंगा कुंड में डूब रहे व्यक्ति की रेहान खान ने बचाई जान, लोग देख रहे थे तमाशा, रेहान ने लगाई छलांग और पैर पकड़कर खीच लाया ऊपर, लोग बोले, शाबाश रेहान तुमने छोटी उम्र में कर दिया कमाल

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। सांप्रदायिक सद्भाव और एकता की मिसाल शिवपुरी जिले को ऐसे ही नहीं दी जाती। यहां के लोग एक दूसरे के लिए जान पर खेल जाते हैं। आज गुरुवार कुछ देर पहले एक कम उम्र के बालक रेहान खान ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। उसने छोटी उम्र में बड़ी मिशाल पेश कर डाली। घटना बाणगंगा की हैं। महाभारत कालीन इन कुंडों में बारिश होने के बाद पानी से कुंड लबालब भरे हुए हैं। इसी जगह आज बड़े कुंड में एक व्यक्ति करीब दस साल की बच्ची के साथ पहुंचे। उन्होंने बच्ची को मोबाइल दे दिया जिससे बच्ची उसमें खो गई और उधर वह व्यक्ति बड़े कुंड में नहाने उतर पड़े। लेकिन देखते ही देखते वे घबरा गए और पानी में गोते लगाने लगे। आसपास करीब पच्चीस तीस लोग मोजूद थे। कुछ की नजर पड़ी लेकिन किसी को ख्याल नहीं आया की अनहोनी घटने को है। इसी भीड़ में कम उम्र के हीरो रेहान खान निवासी फक्कड़ कॉलोनी शिवपुरी मोजूद था जिसने देखा तो मोबाइल फेंका और पानी में छलांग लगा दी। अपने से बड़े उम्र के व्यक्ति को जांबाज रेहान झटके से पानी के ऊपर ले आया और पानी से भरे कुंड की सीढ़ियों पर बिठा दिया। डूबने वाले व्यक्ति की सांसे तेज चल रही थीं वह बुरी तरह घबरा गया था। उसे एहसास था की मौत से सीधा साक्षात्कार था लेकिन रेहान फरिश्ता बनकर आया और उसकी जान बचा ली। डूबने वाले व्यक्ति मौके से घर रवाना हो गए। 
(ध्यान से सुनिए रेहान खान ने जान बचाने पर क्या कहा लैक्चरार उत्कृष्ट दिलीप राय जी से )
पैर पकड़कर लाया ऊपर, ऊपर से पकड़ता तो मेरी गर्दन पकड़ लेते, मैं भी डूब जाता
इस बात को आप सभी पाठक जरा गौर से पढ़िए। रेहान खान कोई तैराक तो नहीं इंसानियत की मिसाल भर हैं लेकिन उसकी बुद्धिमानी का लोहा मानना पड़ेगा। जब धमाका ने उससे बात की तो वह चेहरे पर विजेता सी मुस्कान लिए बोला मैंने उनको पैर पकड़कर पानी से बाहर निकाला। जब हमने पूछा क्यों तो रेहान बोला अगर ऊपर से पकड़ता तो वो मेरी गर्दन पकड़कर मुझे भी डुबो देते इसलिए सीधे पैर पकड़े और ऊपर लेकर आया। 
कलेक्टर ने लगा रखी रोक लेकिन
झील, झरने, कुंड, जलाश्य के पास जाने से रोकने जिले में रोक हैं, धारा 144 लागू हैं लेकिन कोई रोकने वाला नहीं हैं। 













कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129