शिवपुरी। शिवपुरी जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और म.प्र. कांग्रेस कमेटी में श्री कमलनाथ जी द्वारा नव-नियुक्त प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पं. श्री प्रकाश शर्मा का सर्व ब्राम्हण शिवपुरी द्वारा उनके निवास स्थान पर आज स्वागत अभिनंदन किया गया।
उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये समाज और पार्टी हित में उनके योगदान को सराहा गया। इस अवसर पर श्री शर्मा को एक वेल पत्र का पौधा भी भेंट किया गया जो श्री शर्मा द्वारा सर्व ब्राम्हण समाज की उपस्थिति में अपने आंगन में वृक्ष रोपित करते हुये भगवान से संपूर्ण जिले की समृद्धि और खुशहाली के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर श्री शर्मा ने समस्त समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुये अपनी ओर से समाज के कार्यों में अपना सहयोग करने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें