
धमाका ग्रेट: कंप्यूटर तकनीक के जादूगर रोहित बंसल के प्रतिष्ठान भारती इन्फोटेक रोहित कंप्यूटर्स, जिला उद्योग केंद्र के पास शिवपुरी का उद्घाटन इंका नेता वासित अली ने फीता काटकर किया
SHIVPURI शिवपुरी। नगर में आपकी सभी तकनीकी आवश्यकताओं के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन भारती इन्फोटेक रोहित कंप्यूटर्स का भव्य उद्घाटन 30 जुलाई को सुबह 11 बजे इंका नेता वासित अली ने फीता काटकर कर दिया है। कंप्यूटर के जादूगर रोहित बंसल के प्रतिष्ठान भारती इन्फोटेक रोहित कंप्यूटर्स जिला उद्योग केंद्र के पास शिवपुरी पर खोला गया हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्री से लेकर कंप्यूटर संबंधित प्रत्येक कार्य यहां आसानी से कराया जा सकेंगा। रोहित बंसल मालिक, भारती इन्फोटेक रोहित कंप्यूटर्स ने बताया की इस नवीन प्रतिष्ठान के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हम रोमांचित हैं। आप सभी के सहयोग की अभिलाषा के साथ हम इस रोमांचक यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं। विशिष्ट लोगों को उद्घाटन अवसर पर अपने साथ पाकर हम और हमारे परिवार ने सम्मानित महसूस किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री वासित अली थे जिनके द्वारा रिबन काटने की रस्म पूरी की गई। सुबह उद्घाटन से देर शाम तक लोगों का लगातार आना जाना हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें