* आरोप, कभी प्लाट तो कभी मकान के नाम पर लोगों से की लाखों की ठगी !
Shivpuri शिवपुरी। शहर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी के बंटी बबली दंपत्ति के विरूद्ध शिवपुरी कोतवाली पुलिस ने ग्वालियर निवासी एक युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पति व पत्नी ने युवक को एक तंबाकू कंपनी में पार्टनर बनाने के नाम पर तीन माह पहले पीड़ित से 26 लाख 80 हजार रुपए नकद ले लिए। बाद में न तो पार्टनर बनाया और न पैसे वापस किए।
पीड़ित अश्वनी पुत्र अरविंद बारौलिया निवासी दीनदयान नगर ग्वालियर ने शुक्रवार को कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह शिवपुरी के विवेकानंद कॉलोनी निवासी भरत शर्मा व उसकी पत्नी संगीता को काफी समय से जानता था। 16 अप्रेल 2023 को भरत व उसकी पत्नी ग्वालियर में उसके घर आए और उसे बताया कि वह बीएस प्रोडक्शन कंपनी के मालिक है और यह कंपनी तंबाकू बेचने का काम करती है। अगर वह इसमें पैसो लगा देंगे तो वह उसे मप्र की डीलरशिप के साथ कंपनी में पार्टनर बना लेंगे। इसके बाद अश्वनी भरत व उसकी पत्नी की बातों में आ गया और तीन बार में 26 लाख 80 हजार रुपए दे दिए। पूरे लेनदेन का उसके पास लिखित में बैक का ट्रांजेक्शन है। इसके बाद वह कुछ दिन तक इंतजार करता रहा, लेकिन भरत ने न तो कंपनी में उसे पार्टनर बनाया और न ही उसे मप्र की डीलरशिप दी। चूंकि अश्वनी ने जो पैसा दिया है, उसमें कुछ पैसा उसके रिश्तेदार कुणाल देव निवासी इंदौर का लगा है। अब अश्वनी जब भरत से पैसे वापस मांगे तो भरत ने बोल दिया वह कोई पैसे नहीं देगा और वह पैसे खा गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनो पति- पत्नी पर धारा 420, 409, 406, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।जितने मुंह उतनी बातें
इस मामले के सामने आते ही शिवपुरी के कई पीड़ितों के घाव हरे हो गए हैं। लोगों की मानें तो ये दोनों बंटी बबली से हरगिज कम नहीं। इनका यही काम हैं की किस तरह लोगों को टोपी पहनाई जाए। लोगों ने बताया की कभी प्लाट, कभी मकान तो कभी और किसी नाम पर ये दोनों लोगों की बाट लगाते आ रहे हैं। अब इस केस के दर्ज होने के बाद कुछ और लोग इन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें