* जिले में पहले पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1477 मतदान केन्द्र थे
* जीर्ण शीर्ण मतदान केन्द्र भवनों को बदला
* जहां मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक बने नवीन मतदान केंद्र
* दो किमी दूरी वाले केंद्र अब नहीं
* राजनैतिक दलो व प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव को शामिल किया गया
* एनआईसी NIC की साइड पर हो रही अपलोड जिससे कोई भी देख सकता हैं
SHIVPURI शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय समय पर जारी विभिन्न दिशा निर्देशों के अनुसार विगत 02 माह से अधिक समय में की गई कार्यवाही के पश्चात जिले में मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 1488 हो गई है। जिनका अनुमोदन भारत निर्वाचन आयो द्वारा कर दिया गया है। जिले में पहले पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1477 मतदान केन्द्र थे। जिले में युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही के दौरान जीर्ण शीर्ण मतदान केन्द्र भवनों को बदलने की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा जिले में ऐसे मतदान केन्द्रों में से नवीन मतदान केन्द्र बनाए गए है, जहां पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक थी। साथ ही उन मतदान केन्द्रों के अनुभागों को भी नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है अथवा उन्हें उनके समीप स्थित मतदान केन्द्रों में समाहित किया गया है जहां मतदाताओं को दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करनी पडती थी। जिला निर्वाचन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की विधानसभा क्षेत्र 23-करैरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 50-मा.शा. भवन अतिरिक्त कक्ष धमधौली को संशोधित कर 50-शा. मा.शा. भवन धमधोली, मतदान केन्द्र क्र. 85-प्रा.शा. भवन पपरेडू का भवन जीर्ण क्षीर्ण ने के कारण भवन परिवर्तन शा.मा.शाला भवन पपरेडू (अतिरिक्त कक्ष) किया गया है, मतदान केन्द्र क्र. 120-प्रा.शा. भवन टोरियाखुर्द मे टोरियाखुर्द के अनुभाग 2 टोडापमार के मतदाता को दूरी अधिक तय करने के कारण विलोपित कर नवीन मतदान 121-शा.प्रा.वि. टोडा पमार बनाया गया है, मतदान केन्द्र क्र. 130-प्रा.शा. भवन विल्हारी खुर्द मतदान केन्द्र जीर्ण क्षीर्ण होने के कारण भवन परिवर्तन कर इस मतदान केन्द्र के अनुभाग विल्हारीकला विरान में कोई मतदाता न होने से उसको विलोपित किया गया है, मतदान केन्द्र क्र. 247 -प्रा.शा. भवन पू.भाग टीला मतदान केन्द्र जीर्ण क्षीर्ण होने के कारण उसी ग्राम मे नवीन मतदान केन्द्र शा.मा.वि. टीला (अतिरिक्त कक्ष) बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में भी आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुसार मतदान केन्द्रो के प्रस्ताव अनुमोदित किये गये है, इनमे मतदान केन्द्र क्र. 5- प्रा. शा. भवन द. भाग ककरौआ मे उसी ग्राम के मतदाताओ को जो की उसी ग्राम मे निवासरत है मतदान केन्द्र क्र. 5-शा. प्रा. शा. भवन द. भाग ककरौआ बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 6- मा शा भवन ककरौआ मे से ग्राम राजगढ़ एंव मानिकपुर ग्रामों की दूरी अधिक होने के कारण 6- शा प्रा शा भवन राजगढ़ को नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया है इसी प्राकर इसी मतदान केन्द्र में से शा प्रा शा भवन पिपलौदा तीर्थ को दूरी अधिक होने के कारण प्रथक कर नवनी मतदान केन्द्र बनाया गया है, 18- प्रा शा भवन बगोदा मे से ग्राम बिजोरा की दूरी अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र बगौदा 19 को बनाया गया तथा ऐंजवाड़ा के अनुभाग बुढ़ौनी केा जोड़कर नवीन मतदान केन्द्र 20 बिजौरा को बनाया गया,जिसमे आबादपुर को जोड़ा गया जाकर मतदान केन्द्र क्र. प्रा. शा. भवन हुसैनपुर मे बालापुर की दूरी अधिक होने के कारण मतदान केन्द्र क्र. 22 शा एकीकृत मा शा भवन बालापुर को बनाया गया , मतदान केन्द्र क्र. 24 शा मा शा भवन ऐंचवाड़ा के अनुभाग ग्राम बढ़ौनी व ग्राम बजौरा को जोड़कर नवीन मतदान केन्द्र शा प्रावि बिजौरा बनाया गया। मतदान केन्द्र क्र. 40 प्रा शा भवन मजरा टोरिया से कुजंरपुरा की दूरी अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र शा प्रा शा भवन मजरा टोरिया एंव मजरा कंजरपुरा की दूरी मतदान केन्द्र से अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र शा प्रा शा भवन यादवपुरी बनाया गया , मतदान केन्द्र क्र. 64- पंचायत भवन कालामढ़ से अमरगढ़ व पचीपुरा की दूरी अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र 69 पचीपुरा अमरगढ़ बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 83 प्रा शा भवन सेगाड़ा मे भवन जीर्ण शीर्ण होने के कारण नवनी मतदान केन्द्र शा एकीकृत मा शा भवन सेगाड़ा बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 107 प्रा शा भवन नगरा से सेवाखेड़ी की दूरी अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र है। मतदान व सेवाखेड़ी की मतदान केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र सेवाखेड़ी को बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 158 प्रा शा भवन दौरानी मे जीर्ण शीर्ण होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र पंचायत भवन दौरानी को बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. प्रा शा भवन बांरा मे मतदान केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण मडेवा , डभरा एंव सुजियापुर को मतदान केन्द्र क्र. 213 मडेवा मे जोड़ा गया, मतदान केन्द्र क्र. 214 ई. जी. एस. भवन मडेवा मे बिलूखेा की दूरी अधिक होने के कारण प्रा शा प्रा भवन बिलूखो को नवीन मतदान केन्द्र बनाया गया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी के मतदान केन्द्र क्र. 156-आंगनबाडी केन्द्र करोंदी पश्चिमी भाग, शिवपुरी मे मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक के कारण एक और नवीन मतदान केन्द्र 157-शा. अनु. जाति सीनीयर बालक छात्रावास करोंदी शिवपुरी बनाया गया, मतदान केन्द्र क. 157-नवीन आंगनबाडी केन्द्र करोंदी मे मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र 159-भारतीय वि. उ. मा. वि. शिवपुरी बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 163-मा.शा.भवन बीलारा मे नवीन भवन मे अधिक सुविधा होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र 165-अतिरिक्त कक्ष शा. प्रा. वि. बीलारा को बनाया गया, मतदान केन्द्र क. 207-मा.शा.भवन गढीबरौद मे आदिवासी बस्ती कॉलोनी की दूरी वर्तमान मतदान केन्द्र से 3 कि.मी. होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र 210-प्रा. शा. भवन आदिवासी कॉलोनी गढीबरोद बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 284-प्रा. शा. भवन शाजापुर अति. कक्ष मे मतदान केन्द्र की दूरी अधिक होने के कारण नवनी मतदान केन्द्र 288-शा. प्रा. वि. बुढानपुर को बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 289-मा.शा. अति.कक्ष छिरवाहा मे मतदान केन्द्र जीर्ण-शीर्ण एवं पर्याप्त सुविधायें न होने के नवीन मतदान केन्द्र 293-शा. प्रा. वि. खरगवाहा बनाया गया। विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर मे सभी प्रकार के प्रस्ताव नाम परिवर्तन से संबधित है जिसमे परिसर वही है सिर्फ मतदान केन्द्र के नाम मे परिवर्तन हुआ है। विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस मे मतदान केन्द्र क्र. 135-शा प्रा वि वार्ड क्र. 7 बदरवास मे मतदाता संख्या 1506 होने से नवीन मतदान केन्द्र 136-शा. प्रा. वि. वार्ड क्र. 7 द. भाग बदरवास बनाया गया, मतदान केन्द्र क्र. 190-बा प्रा शा भवन गणेशखेडा मे मतदान केन्द्र जीर्ण क्षीर्ण होने के कारण नवीन मतदान केन्द्र 190-शा.हाई स्कूल माढा गणेशखेड़ा उ.भाग बनाया गया।
संशोधित मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन दिनांक 28/07/2023 को किया गया है इन प्रस्तावो में राजनैतिक दलो व प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्ताव को शामिल किया गया है। मतदान केन्द्रो की सूचियों को भी एन.आई.सी. जिला शिवपुरी बेव साइड पर अपलोड किया जा रहा है ताकि उक्त मतदान केन्द्रो की सूचियां आम लोगो के लिए उपलब्ध कराई जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें