ग्वालियर। पंजाबी परिषद चंबल संभाग एवं पंजाबी सेवा समिति के तत्वावधान में ग्वालियर चंबल संभाग के समस्त 19 बिरादरियों के पंजाबी परिवारों का पंजाबी महासम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह शनिवार दिनांक 29 जुलाई 2023 को बंधन वाटिका में दोपहर 1 बजे से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी शामिल हुए। अध्यक्षता सुश्री नेहा बग्गा जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री चरणजीत नागपाल जी एवं संयोजक हिमांशु खत्री थे। इसी दौरान शिवपुरी जिले को भी सम्मानित होने का अवसर मिला जब दादा और होनहार पोते को एक ही मंच से दो अलग अलग उत्कृष्ट कार्यों को लेकर सम्मानित किया गया। जिसमें मिलाप चांद विरमानी जी जो पंजाबी परिषद ग्वालियर चंबल संभाग के संरक्षक हैं उन्हें श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया।तो वहीं उनके पोते हर्षित विरमानी पुत्र पवन विरमानी को सीबीएसई 12 में 82% अंक हासिल करने पर पुरस्कृत किया। बता दे की कार्यक्रम में समस्त चंबल संभाग के उन सभी पंजाबी बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 10th और 12th क्लास में 75% या इससे ऊपर अंक हासिल किए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें