नरवर। नरवर वार्ड 5 की पार्षद के पति शुभम जैन पर रेप के मामले में एफआईआर दर्ज कर होटल को सील कर दिया हैं। शुभम जैन वर्धमान होटल का मालिक है शुभम जैन। बीते रोज हरियाणा फरीदाबाद की जिन महिलाओं ने एसपी के पास आकर रेप का आरोप लगाया था उसके बाद जांच हुई और फिर आज महिला थाना प्रभारी शिखा तिवारी ने इस मामले में दोनों ही आरोपियों के खिलाफ रेप की धारा 376 की धारा 354 और हरिजन एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने उक्त होटल को सील कर दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें की फरीदाबाद की 2 महिलाओं ने शिवपुरी जिले की तहसील नरवर में होटल संचालक और उसके नौकर पर रेप और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिलाओ ने पुलिस को बताया की वे 28 जुलाई शुक्रवार को नरवर में लोड़ी माता मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। इस दौरान उन्होंने नरवर के वर्धमान होटल पर रुम बुक किया था। यह होटल नरवर नगर परिषद के पार्षद पति शिवम जैन का है। 25 साल की महिला का आरोप है कि होटल संचालक ने शुक्रवार शाम को होटल खाली करवा दिया था। इसके बाद रात में मुझे कमरे में बुलाया और मेरे साथ रेप किया। वहीं, दूसरी महिला ने होटल के नौकर अशोक कुशवाह पर आरोप लगाए है कि अशोक सोते वक्त मेरे कमरे में घुस आया था और मेरे साथ रेप करने का प्रयास किया। दोनों सहेलियों ने नरवर थाने में भी शिकायत की थी, लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तब दोनों सहेली शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम पहुंची। यहां होटल संचालक शिवम जैन और उसके नौकर अशोक कुशवाह के खिलाफ एसपी से शिकायत दर्ज कराई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें