शिवपुरी। गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के मेधावी छात्र, छात्राओं का सम्मान किया गया, साथ ही रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल लैब का शुभारंभ भी किया गया। खास बात ये रही की इसरो एवं चंद्रयान 3 पर आधारित प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता में स्कूल के होनहार पूरी तरह छाए रहे। मुख्य अतिथि और अतिथियों ने बच्चों से चंद्रयान के बारे में सवाल पूछे जिनका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया। चार ग्रुप बनाकर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। सबसे खास बात ये है की हाल ही के इस मिशन को लेकर बच्चे पूरी तरह तैयार दिखे। कार्यक्रम सोमवार, 24 जुलाई 2023 को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री के आर मीणा, सेकेंड इन कमांड आइटीबीपी शिवपुरी (मुख्य अतिथि ) एवं प्रोफेसर मधुसूदन चौबे (विशिष्ट अतिथि) के रूप में प्रोग्राम में उपस्थित रहे। गुरुनानक ग्रुप ऑफ स्कूल्स के बैनर तले हाल ही में CBSE से मान्यता प्राप्त ब्रांच गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर -पिपरसमा रोड पर कार्यक्रम आयोजित था। जहां हाल ही में यूपीएससी 2023 की परीक्षा में उत्तीर्ण आईएएस, श्री शुभम यादव, विद्यालय के एमपी बोर्ड के कक्षा 12वीं के टॉपर एवं अपने प्रथम प्रयास में नीट 2023 परीक्षा में चयनित छात्र वेदांत गुप्ता एवं कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड परीक्षा स्टेट मैरिट लिस्ट 2023 में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विवेक दांगी का सम्मान किया गया। उनके माता पिता भी मोजूद थे। साथ ही विद्यालय में निर्मित अत्याधुनिक रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्टेम लैब का उद्घाटन भी अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। इस लैब के द्वारा विद्यार्थी रोबोट बनाना, ड्रोन बनाना, कोडिंग इत्यादि का ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे। इसी दिन भारतवर्ष के इसरो में कार्यरत वैज्ञानिकों के द्वारा चंद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण पर आधारित वर्किंग एवं नाॅन वर्किंग मॉडल्स, चार्ट की प्रदर्शनी एवं इसरो एवं चंद्रयान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुनानक हायर सेकेंडरी स्कूल राघवेंद्र नगर, एवं गुरु नानक इंटरनेशनल स्कूल, फतेहपुर पिपरसमा - रोड़ के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। विद्यालय डायरेक्टर एवं प्राचार्य ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
शुभम ने दिए टिप्स
आईपीएस में चयनित जिले के होनहार शुभम यादव ने बच्चों को टिप्स दिए। पढ़ाई के साथ साथ खेलों और अन्य गतिविधियों में भी शामिल रहने के टिप्स दिए। उन्होंने गुरुनानक इंटरनेशनल स्कूल में लर्निंग शिक्षा की तारीफ की। कहा की ड्रोन आदि हमारे समय में नहीं थे आज आधुनिकता के साथ आपको दी जा रही शिक्षा आगे आपको काम आयेगी।
मुख्य अतिथि ने कहा दिल्ली से पीछे नहीं शिवपुरी
केआर मीणा, सेकेंड इन कमांड आइटीबीपी शिवपुरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने बताया की आज से 15 साल पहले वे शिवपुरी आईटीबीपी में आए थे तब इतनी अच्छी पढ़ाई की सुविधा नहीं थी। दूसरी पारी में आकर उन्होंने देखा कि दिल्ली और शिवपुरी में शिक्षा का स्तर समान हैं।
इंजीनियरिंग के बाद आरंभ किया स्कूल
आपको जानकर खुशी होगी की गुरुनानक स्कूल साल 1982 से शिवपुरी में संचालित हैं। संचालक एमएस अरोरा ने जबलपुर से इंजीनियरिंग की थी उसके बाद उन्होंने बच्चों को शिक्षित करने के इरादे से शिवपुरी में स्कूल की शुरुआत की। महावीर नगर और राघवेंद्र नगर की शाखाओं को उनकी मेहनत से ऊंचाई मिली। खास बात ये हैं की स्कूल संचालक के सुपुत्र महिपाल अरोरा भी mits gwl से इंजीनियरिंग करने के बाद निजी कम्पनी में पांच साल सेवा देते रहे बाद में उन्होंने भी शिवपुरी में अपने पिता की विरासत को संभाला। उनका सपना था की एक बड़ी सौगात शिवपुरी के बच्चों को दी जाए जिससे आने वाले कल में प्रतिस्पर्धा के समय वे किसी से पीछे न रहें। आज ये जानकारी जब उपस्थित जनों को लगी तो सभी को खुशी हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें