Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: लाइन अटैच किए जाने से नाराज सब इंस्पेक्टर ने टीआई को थाने में ही मारी गोली

गुरुवार, 27 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
Rewa रीवा। लाइन अटैच किए जाने से नाराज एक एस आई ने टी आई को थाने में ही गोली मार दी। हालत गंभीर हैं मीनरवा अस्पताल में इलाज चल रहा है। फायरिंग की इस घटना के बाद एसपी विवेक सिंह समेत दूसरे अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फायरिंग की घटना के बाद से टीआई के चेंबर में बंद आरोपी एसआई को करीब 6 घंटे बाद पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी पर हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है। वहीं एडीजी ने आरोपी को बर्खास्त कर दिया है। घटना गुरुवार को 
मध्यप्रदेश के रीवा में थाने की हैं जहां टीआई पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। उन्हें गोली मारने वाला एक सब इंस्पेक्टर है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना में पदस्थ प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा दोपहर में थाने में ही मौजूद थे। तभी एसआई बृजराज सिंह उनके कमरे में पहुंचे। पूछा मुझे लाइन किसने भेजा। जिस पर टी आई ने कहा ये एसपी साहब से पूछो उनकी व्यवस्था हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद हुआ। इसके बाद बृजराज सिंह ने बंदूक से हितेन्द्रनाथ शर्मा के ऊपर फायर कर दिया। गोली सीधे हितेंद्र नाथ शर्मा के कंधे पर जा लगी। गनीमत यह रही कि गोली सर या गर्दन भी नहीं लगी। वरना मौके पर ही जान चली जाती। हालांकि आनन-फानन में स्टाफ ने शर्मा को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। एएसआई बीआर सिंह अभी सिविल लाइन थाने में टीआई शर्मा के अधीनस्थ थे। वहीं पर पदस्थ थे। उन्हें सात दिन पहले पुलिस लाइन अटैच किया गया था। बताया जाता है कि सीनियर पद पर होते हुए भी वे नशा करते थे। उनके खिलाफ नशाखोरी के चलते कुछ विभागीय जांचें चल रही थीं। इसके चलते वे इसी पद पर रह गए। 
(थाना प्रभारी शर्मा को सब इंस्पेक्टर बृजराज सिंह ने गोली मारी है । - फोटो : सोशल मीडिया)
अपने ही टीआई को गोली मारने बाले सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह की बहन भी पुलिस विभाग में है। सब इंस्पेक्टर की बहन अमिता सिंह इन दिनों रिजर्व इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ है। आरोपी सब इंस्पेक्टर पूर्व में भी अपने सीनियर अफसरों से कई मर्तबा अभद्र व्यवहार कर चुका है। तकरीबन एक दशक पहले नईगढ़ी थाना प्रभारी रहते एक प्रकरण के सिलसिले में जांच करने आए एसडीओपी को सर्विस पिस्टल लेकर दौड़ाया लिया था। तब सब इंस्पेक्टर को एसपी ने लाइन अटैच किया था। अपने आचरण की वजह से सब इंस्पेक्टर BR कई बार निलंबित और लाइन अटैच हो चुका है। इसी कारण प्रमोशन नहीं हो सका। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129