इस अवसर पर उनके द्वारा हवाईअड्डे के निरीक्षण के दौरान टर्मिनल भवन की विशेषताओं और सुविधाओं से सिंधिया ने उन्हें अवगत कराया। सिंधिया ने किया ट्वीट
गुजरात के नए राजकोट अंतराष्ट्रीय हवाईअड्डे के लोकार्पण के ऐतिहासिक अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का राज्य के मुख्यमंत्री श्री @Bhupendrapbjp जी सहित आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर उनके द्वारा हवाईअड्डे के निरीक्षण के दौरान टर्मिनल भवन की विशेषताओं और सुविधाओं से उन्हें अवगत किया।
जहां कनेक्टिविटी वहाँ व्यापार
जहां कनेक्टिविटी वहीं रोज़गार
जहां परिवाहन वहीं परिवर्तन !
जिस भारत में 2014 तक केवल 74 एयरपोर्ट होते थे, आज 9 वर्षों में उसे 148 एयरपोर्ट यानी डबल कर दिखाया है! जो गुजरात में कहा जाता था, आज देशभर में कहा जाता है और अब विश्व में भी कहा जाता है;

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें