शिवपुरी। शिवपुरी में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह को शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं को लेकर मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। मुख्य बिंदु निम्नानुसार हैं जो ज्ञापन में दिए गए
*जिले के बदरवास विकासखंड में वर्ग तीन एवं वर्ग 2 के शिक्षकों को सातवें वेतनमान की चौथी किस्त का भुगतान आज तक नहीं हुआ पता करने पर बताया गया कि टेक्निकल खराबी है यह समस्या भोपाल की है ज्ञापन में लिखा गया कि आप भोपाल संपर्क कर किसी भी तरह समस्या को सुलझा लें ताकि समय पर सातवें वेतनमान की एरियर राशि का लाभ मिल सके शिक्षकों को।
*नवीन शिक्षकों की पदस्थापना को 4 महीने से भी अधिक हो चले लेकिन उनके ट्रेजरी कोड ना मिलने पर उनको आज तक वेतन नहीं मिला है इस बात पर जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने बताया कि यह समस्या भी भोपाल से है क्योंकि जितने शिक्षक भर्ती किए गए हैं उतने पद जिले में स्वीकृत नहीं है इस कारण ट्रेजरी कोड नहीं बन पा रहे हैं साथ ही उन्होंने स्थापना कक्ष में ले जाकर बाबूजी से नस्ती उठवा कर भी दिखाई गई जो कि सत्य थी।
* विज्ञान गणित एवं अंग्रेजी के शिक्षकों को बी एल ओ अर्थात बूथ लेबल ऑफिसर नहीं बनाया जावे क्योंकि 2021 में यह डीपीआई के आदेश थे जिनका पालन किया जावे साथ में आदेश की प्रति भी संलग्न की गई। ये जानकारी धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस शिवपुरी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें