Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: MP में आउटसोर्स सेवा कर्मचारियों के शोषण के बाद अब कर्मचारियों की जान भी लेने लगी, पायलेट ने की खुदकुशी, मरने से पहले मांगा सीएम शिवराज से न्याय, वीडियो वायरल

सोमवार, 24 जुलाई 2023

/ by Vipin Shukla Mama
After the exploitation of outsourced service workers in MP, now the workers also started killing themselves, the pilot committed suicide, sought justice from CM Shivraj before dying, video viral
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में आउटसोर्स सेवा कर्मचारियों के शोषण का माध्यम तो लम्बे समय से बनी ही हैं, अब कर्मचारियों की जान भी लेने लगी हैं। कुछ आउट सोर्स ठेकेदारों की बात छोड़कर ज्यादातर कर्मचारियों का शोषण करने पर आमादा हैं। उनके वेतन में कटौती करके वेतन दिया जाता हैं तो मन चाहे तरीके से सेवा से प्रथक कर दिया जाता हैं। इसी तरह का एक बड़ा मामला शिवपुरी जिले में एक दिन पहले सामने आया हैं जिसने ठेका पद्धति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल प्रदेश में संचालित की जा रही एंबुलेंस 108 भी ठेके जय अंबे कंपनी पर संचालित हैं। इसके कर्मचारी लंबे समय से शोषण का शिकार हैं। बीते रोज एंबुलेंस के एक पायलेट ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने वीडियो बनाया जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम शिवराज सिंह, बागेश्वर महाराज सभी के नाम लेकर न्याय की गुहार लगाई। जो कर्मचारी अब इस दुनिया में नहीं वह अपने माता पिता का इकलौता सहारा था। वीडियो में उसने बताया की एंबुलेंस संचालन में उसको जो 8000 रूपए मिलते थे। उसमें से 6000 की पिता की दवाई और दो हजार में घर का सामना आता था। लेकिन जब उससे दस हजार की मांग की गई और वह नहीं से पाया तो मौत को गले लगा लिया। ये वीडियो खूब वायरल हुआ जिसमें एंबुलेंस के जिला प्रभारी पर उसने मरने से पहले गंभीर आरोप लगाए और उन पर हत्या का केस दर्ज कर फांसी देने की गुहार लगाई।
सुनिए क्या बोला एंबुलेंस का पायलेट मरने से पहले।
ये हैं पूरी घटना
करैरा ब्लॉक के प्राइमरी हॉस्पिटल "आमोलपठा के जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस के पायलेट ने बीते रोज जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जहर खाने से पहले वीडियो बनाकर वायरल किया, जिसमें अंत में कहा है कि अगर सीएम शिवराज सिंह, मोदी जी और बागेश्वर धाम सच्चे होगें तो इस गुप्ता को सजा अवश्य मिलेगी। दरअसल एंबुलेंस पायलट संजय शर्मा को नौकरी से निकाल दिया था ऐसा उसने बार बार जिक्र किया। संजय ने अंकित गुप्ता जिला प्रबंधक पर रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। वीडियो में एंबुलेंस चालक ने दस हजार रुपए की रिश्वत नहीं देने पर नौकरी से हटाने की का उल्लेख किया है। संजय शर्मा निवासी ग्राम सेमरा थाना दिनारा ने 19 जुलाई की शाम को जहर खा लिया। परिजन इलाज कराने झांसी ले गए। इलाज के दौरान संजय शर्मा ने दम तोड़ दिया। लेकिन अपनी मौत से पहले संजय ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस का जिस कंपनी को ठेका हुआ है, उसके जिला प्रबंधक को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो में खुद को पिता की इकलौती संतान बताया है। 10 हजार रु. की रिश्वत नहीं देने में असमर्थ संजय ने तमाम बार आग्रह किया, फिर भी नौकरी से हटा दिया। हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंची है। लेकिन इस तरह के मामले में स्वयं संज्ञान लेने में माहिर पुलिस को अभी तक शिकायत का इंतजार हैं ये बात समझ से परे हैं। 
संजय को नहीं हटाया, उसे भ्रम हुआ था
संजय को नौकरी से नहीं निकाला, उसे भ्रम हुआ था। पायलट का पॉइंट आमोलपठा अस्पताल था और गाड़ी अस्पताल से 40 किमी दूर घर ले जाकर खड़ी करता था। वह शराब पीता था। समझाने पर उसने स्वीकार किया था। उसकी मौत जहर खान से हुई है। 
अंकित गुप्ता, डीएम, जय अंबे कंपनी
बुजुर्ग माता पिता बोले हमें चाहिए न्याय
उक्त मामले में मृतक के माता पिता सामने आए हैं। उनका कहना हैं की घर को चलाने वाला सहारा छीन लिया। उसका क्या कुसूर था। हमें हमारे बेटे की मौत के कातिल को सजा दिलवानी हैं। पीड़ित मंगलवार को एसपी रघुवंश सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे। 












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129